Logout- साइबर-थ्रिलर के लिए Babil Khan क्यों थे परफेक्ट चॉइस? डायरेक्टर ने बताई असली वजह

फिल्म Logout में इरफान खान के बेटे बाबिल खान नजर आएंगे.;

Update: 2025-04-14 12:23 GMT
Logout- साइबर-थ्रिलर के लिए Babil Khan  क्यों थे परफेक्ट चॉइस? डायरेक्टर ने बताई असली वजह
  • whatsapp icon

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान जल्द ही जी5 की साइबर-थ्रिलर फिल्म Logout में नजर आएंगे. इस फिल्म में बाबिल एक ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का किरदार निभा रहे हैं, जो सोशल वैलिडेशन लोगों की तारीफ और मान्यता पर काफी निर्भर रहता है. फिल्म की रिलीज से पहले डायरेक्टर अमित गोलानी ने बताया कि बाबिल को इस रोल के लिए क्यों चुना गया.

ऑडिशन में दिखा अलग अंदाज

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान निर्देशक अमित गोलानी ने बताया कि उन्होंने हमेशा की तरह इस फिल्म के लिए भी ऑडिशन, स्क्रिप्ट रीडिंग और एक्टर्स से मुलाकात के जरिए कास्टिंग की. लेकिन इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसमें लगभग पूरी कहानी एक ही एक्टर और एक ही लोकेशन पर आधारित है. इसलिए उन्हें ऐसे एक्टर की जरूरत थी जो अकेले स्क्रीन पर दर्शकों का ध्यान बनाए रख सके.

उन्होंने आगे बताया, जब हमने बाबिल का ऑडिशन देखा, तो उसका सीन को समझने का तरीका बिल्कुल अलग था. जब हम उससे मिले, तो उसकी सच्चाई और स्क्रिप्ट से उसका जुड़ाव देखकर हमें भरोसा हो गया कि ये रोल वही निभा सकता है. वो तब तक मेहनत करता रहता जब तक सीन सही न हो जाए. यही कमिटमेंट देखकर हमने तय किया कि वो परफेक्ट चॉइस है.

फिल्म का आइडिया कैसे आया?

जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म की कहानी उनका व्यक्तिगत अनुभव है, तो गोलानी ने बताया कि ये एक ऑब्जर्वेशन है. यानी उन्होंने खुद से एक एक्सपेरिमेंट किया था. उन्होंने एक दिन सुबह 9 बजे अपना फोन बंद कर दिया और शाम 6 बजे तक उसे नहीं चलाया. मैं जानता था कि मेरा फोन बंद है, फिर भी बार-बार मेरा हाथ उसी की तरफ जा रहा था. तभी समझ आया कि ये एक तरह की लत है. जब बिना सोचे-समझे बार-बार कोई चीज करने का मन करे, तो वो ऐडिक्शन ही है.

फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी

फिल्म Logout में बाबिल खान लीड रोल में हैं. इसके अलावा रसिका दुग्गल, गंधर्व देववन और निमिषा नायर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अमित गोलानी ने किया है और कहानी बिस्वापति सरकार ने लिखी है. इस साइबर थ्रिलर को केविन वाज, अजीत अंधारे, समीर सक्सेना, सौरभ खन्ना, अमित गोलानी और बिस्वापति सरकार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म 18 अप्रैल 2025 को Zee5 पर रिलीज होगी.

Tags:    

Similar News