महावतार नरसिम्हा ने बजट से 8 गुना कमाए, बना सुपरहिट
साल 2025 में कम बजट की 5 फिल्मों ने चौंकाया है. 'महावतार नरसिम्हा' जैसी फिल्में अपने छोटे बजट के बावजूद शानदार कमाई कर रही हैं.;
साल 2025 बॉक्स ऑफिस के अनुसार से अब तक मिला-जुला रहा है. जहां 2023 की तरह ब्लॉकबस्टर फिल्मों की भरमार नहीं दिखी, वहीं 2024 के मुकाबले 2025 की शुरुआत ने थोड़ी उम्मीद जरूर जगाई है. इस साल अब तक कोई भी फिल्म 1000 करोड़ क्लब में नहीं पहुंची है, लेकिन 2025 की सबसे खास बात यह रही है कि कम बजट में बनी कई फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया.
कम बजट, बड़ा धमाका: 2025 की टॉप 5 सरप्राइज हिट्स
इस साल कुछ ऐसी फिल्में भी आईं जिनका प्रचार-प्रसार कम रहा, लेकिन दर्शकों ने इन्हें हाथों-हाथ लिया. इन फिल्मों ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि प्रॉफिट के मामले में भी बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया. पेश हैं 2025 की 5 सबसे चर्चित कम बजट की फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज़ हिट साबित हुईं.
1. महावतार नरसिम्हा
बजट: 15 करोड़ रुपए
अब तक की कमाई: 121 करोड़ रुपए
भारत में कमाई: 117 करोड़ रुपए
विदेशों में कमाई: 4 करोड़ रुपए
रिलीज के दिन: 12 दिन पहले
'महावतार नरसिम्हा' इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट रही है. मात्र 15 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक 121 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है और अभी भी थिएटर्स में चल रही है. मतलब ये फिल्म अब तक अपने बजट का 8 गुना से भी अधिक कमा चुकी है. शानदार वर्ड ऑफ माउथ के चलते यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में भी प्रवेश कर सकती है.
2. सैयारा
हालांकि प्रमोशन कम था, लेकिन बॉलीवुड की ये फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसकी कमाई में रुकावट का नाम नहीं है और यह धीरे-धीरे बड़ी हिट बनकर उभरी है.
3. संक्रांति की वस्तुनम
ये साउथ की एक और शानदार फिल्म रही, जो छोटे बजट में बनी और दर्शकों को खूब पसंद आई. रीजनल मार्केट में इसकी लोकप्रियता ने इसे बड़ा हिट बना दिया.
4. ड्रैगन
नाम भले ही हॉलीवुड जैसा हो, लेकिन यह साउथ इंडियन फिल्म दमदार कंटेंट के साथ आई और थिएटर्स में अच्छी पकड़ बनाई. बजट के मुकाबले जबरदस्त कमाई की.
5. थुडारुम और टूरिस्ट फैमिली
ये दोनों फिल्में भी साउथ से आईं और अपनी-अपनी ऑडियंस के बीच हिट रहीं. इन्होंने साबित किया कि कंटेंट अच्छा हो तो बजट मायने नहीं रखता.
सबसे ज़्यादा मुनाफे में कौन?
अगर बात करें कि इन सभी में सबसे ज़्यादा प्रॉफिट किसने कमाया, तो इसमें 'महावतार नरसिम्हा' सबसे आगे है. फिल्म ने अपने बजट का 8 गुना से भी ज्यादा कमा लिया है और अब भी सिनेमाघरों में चल रही है. यानी आने वाले हफ्तों में इसका कलेक्शन और भी बढ़ सकता है.