मिलिए बॉलीवुड के इस खलनायक से, जिसने कभी की थी अमिताभ बच्चन- विनोद खन्ना से ज्यादा कमाई
1960 से 1980 के दशक तक इस अभिनेता को बड़े सितारे की तुलना में काफी ज्यादा फीस मिलती थी. जिसने अक्सर खलनायक की भूमिकाएं निभाई थी.;
बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभाने वाले कुछ एक्टर्स के पास हीरो से भी ज्यादा ताकत और फैन होते हैं. ये 40 के दशक के अंत में और इसी तरह कई सालों तक होता रहा. इस अभिनेता ने इतने सारे खलनायकों की भूमिकाएं निभाईं कि उसने कई लोगो को भयभीत किया है. उन्होंने पंजाबी और हिंदी फिल्मों में हिरो के रूप में शुरुआत की और 1940 के दशक के अंत में खलनायक किरदार निभाना शुरू किया था. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाती थी.
अभिनेता जिसने प्रतिष्ठित खलनायकों की भूमिका निभाई
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं उनका नाम प्राण किशन सिकंद था. कुछ सालों में जब से उन्होंने बुरे लोगों का किरदार निभाना शुरू किया, निर्देशकों ने उन पर ध्यान दिया और उन्हें ऐसी और भी कई अलग भूमिकाएं दीं. 60 और 70 के दशक में उनकी लोकप्रियता इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गई कि उन्होंने उस दौरान कई बड़े सितारों से भी ज्यादा फीस मिलती थी.
ये एक्टर सबसे ज्यादा फीस लेने वाला विलेन था और अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, सुनील दत्त और जीतेंद्र से भी ज्यादा फीस लेता था. यहां तक कि उन्होंने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता होने की दौड़ में राजेश खन्ना को भी पीछे छोड़ दिया था. उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में हैं राम और श्याम, कश्मीर की कली, मधुमती, जिस देश में गंगा बहती है, शहीद, उपकार और जंजीर.
80 और 90 के दशक के अंत में प्राण ने फिल्मों में किरदार निभाना बंद कर दिया. साल 1998 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उसके बाद उन्होंने फिल्में करना कम कर दिया. साल 2013 में उनका 93 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें आज भी कई खलनायकों की भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है और बच्चों को उनकी कहानी बताई जाती है.