‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’ Salman Khan- Shahrukh Khan की ये फिल्म इस दिन होगी फिर से रिलीज

शाहरुख खान और सलमान खान का एक साथ एक फिल्म में होना उनके फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट की तरह है. एक बार फिर फैंस को करण अर्जुन का जादू देखने को मिलेगा.;

Update: 2024-10-28 10:18 GMT

कई पुरानी क्लासिक फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही हैं. भेजा फ्राई से लेकर वीर जारा और कई फिल्मों के साथ फैंस को जनता का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में फिर से एंट्री करने के साथ पुरानी यादों में डूबने का मौका मिला. तुम्बाड जैसी कुछ फिल्मों को दोबारा रिलीज होने पर काफी मुनाफा हुआ है. अब सभी फिल्मों का बाप वापस आ रहा है. शाहरुख खान और सलमान खान की कल्ट क्लासिक करुण अर्जुन सिनेमाघरों में वापस आने के लिए तैयार है. इसकी घोषणा खुद सलमान खान ने की है और फैंस को खुश कर दिया.

करण अर्जुन सिनेमाघरों में वापस आ रहे हैं

हाल ही में सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा काजोल, ममता बनर्जी, राखी और कई बड़े कालाकर शामिल थे. 4 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ये फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 43 करोड़ रुपये बताया गया था. इंडस्ट्री में शाहरुख खान और सलमान खान तब भी दो सबसे बड़े सितारे थे.

Full View

कहानी उन भाइयों के पुनर्जन्म के बारे में थी जो अंत में अपनी मां को बचाने आते हैं. इमोशनल ड्रामा फिल्म ने सभी के दिलों को छू लिया और सलमान, शाहरुख करण अर्जुन के रुप में फेमस किया. कुछ डायलॉग्स आज भी काफी मशहूर है. जिसमें में से राखी का 'मेरे करण अर्जुन आएंगे' हिट डायलॉग है. सलमान खान ने इसी डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए फिल्म की दोबारा रिलीज की घोषणा की है. 

Full View

इसके साथ ही टीजर भी शेयर किया है. राकेश रोशन ने फिल्म को रिलीज के 30 साल बाद इसकी रिलीज की घोषणा करते हुए एक पोस्ट भी किया. ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में वापस आएगी. उम्मीद की जा रही है कि करण अर्जुन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगे. जब भी सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ आए हैं. फैंस के लिए खुशी की बात रही है. उन्हें पठान और टाइगर 3 में एक साथ देखा गया था और फैंस उन्हें एक साथ देखकर काफी खुश हुए थे.

Tags:    

Similar News