Mika Singh ने Salman Khan के इस डर का किया खुलासा, बताया- जब 2:30-3:00 बजे उनका फोन नहीं उठाते तो....

एक नए इंटरव्यू में मीका सिंह ने खुलासा किया कि सलमान खान अक्सर आधी रात को 2 या 3 बजे फोन करते हैं और जब कोई जवाब नहीं देता तो वो गुस्सा हो जाते हैं.;

Update: 2024-12-28 03:48 GMT

Salman Khan को फिल्म इंडस्ट्री में गॉडफादर भी कहा जाता है. साथ ही उन्हें एक सुपरस्टार भी माना जाता है, जिसको स्क्रीन पर देखते ही फैंस अपनी खुशी को रोके से भी नहीं रोक पाते. उनके देश में ही नहीं, बल्ति विदेश में भी काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में सुपरस्टार के साथ कई मौकों पर काम कर चुके मीका सिंह (Mika Singh) ने खुलासा किया कि सलमान अक्सर आधी रात को 2 या 3 बजे कॉल करते हैं और जब कोई उस कॉल को मिस कर देता है तो वे नाराज हो जाते हैं. आइए जानते है पूरा किस्सा.

एक इंटरव्यू में मीका सिंह (Mika Singh Song) ने सलमान खान (Salman Khan Movie) के साथ अपने दशकों पुराने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और उनके साथ जुड़े एक दिलचस्प किस्से को शेयर किया. उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा याद किया जब उन्होंने साल 2014 में आई उनकी फिल्म किक (Kick) के लिए सुपरस्टार के गाने जुम्मे की रात पर काम किया था, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज (jacqueline fernandez) भी उनके साथ थीं. मिका सिंह (Mika Singh News) ने बताया कि हालांकि गाना गाते समय उनकी आवाज अच्छी नहीं थी, लेकिन सभी को ये पसंद आया और वो इसके रिलीज होने को लेकर एक्टसाइटिड थे. हालांकि, एक रात उन्हें सलमान (Salman Upcoming Movie) का फोन आया जिसे उन्हें उठाना पड़ा.

उन्होंने आगे बताया कि मेरे लिए सलमान भाई बड़े भाई की तरह हैं. रात को उनका 2 बजे फोन आया और अगर कोई उनका 2:30 बजे, 3 बजे फोन नहीं उठाते तो वो नाराज हो जाते हैं. वो ये भी नहीं सोचते सामने वाला सो रहा है या नहीं सो रहा. उस समय मैं बाली में छुट्टियां मना रहा था, और सलमान खान ने जोर देकर कहा कि वो उसके गाने सुनें. इनमें से पहला हैंगओवर था. जिसकी मीका ने तारीफ की थी. बाद में सलमान ने उन्हें जुम्मे की रात सुनने को कहा, जिसे सिंगर ने पहले रिकॉर्ड किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. फिल्म में रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी हैं. ये फिल्म अगले साल 2025 पर रिलीज होगी.

Tags:    

Similar News