इस हफ्ते Netflix, Prime Video और थिएटर्स में रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज!
ये हफ्ता बेहद खास है क्योंकि कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं.;
इस हफ्ते कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं, जिससे फिल्म प्रेमियों के लिए एंटरटेनमेंट का भरपूर मौका है. चाहे आपको सुपरनैचुरल साइ-फाई थ्रिलर पसंद हो, लाइट कॉमेडी, लीगल ड्रामा या पॉलिटिकल सस्पेंस. इस हफ्ते आपके लिए बहुत कुछ है. 1996 की फिल्म Twister का सीक्वल ट्यूनाडो Twisters आ रहा है. जो एक आपदा पर आधारित है. ये 18 मार्च को Prime Video पर रिलीज होने वाला है. इस डिजास्टर एक्शन फिल्म का निर्देशन ली आइजैक चुंग ने किया है और इसमें डेज़ी एडगर-जोंस, ग्लेन पॉवेल, एंथनी रामोस और ब्रैंडन पेरेया मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इसके अलावा तुमको मेरी कसम फिल्म जो डॉ. अजय मुरदिया की कहानी पर आधारित है. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. उस फिल्म में अनुपम खेर, ईशा देओल, अदाह शर्मा और इश्वक सिंह इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं इस हफ्ते एक और दिलचस्प फिल्म Baida भी रिलीज हो रही है, जो भारत की पहली साइ-फाई सुपरनैचुरल थ्रिलर के रूप में जानी जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन पुनीत शर्मा ने किया है और इसमें सुधांशु राय, मनीषा राय, हितेन तेजवानी, तरुण खन्ना और सौरभ राज जैन अहम भूमिकाओं में हैं.फिल्म की कहानी एक पूर्व जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सेल्समैन बन चुका है और एक रहस्यमयी कॉटेज में शरण लेने के बाद खुद को ब्रिटिश काल में पाता है, जहां उसे फांसी की सजा दी जाने वाली होती है. अब उसे अपनी जासूसी स्किल्स का इस्तेमाल कर वापस अपने समय में लौटना होगा.
इस हफ्ते रिलीज हो रही एक और फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें विजय राज, गणेश आचार्य और मुरली शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी एक व्यक्ति की अनोखी शक्ति और उसके बिजनेस आइडिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगी। यह फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो, मलयालम एक्शन थ्रिलर Officer On Duty 20 मार्च से Netflix पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म का निर्देशन जीतू अशरफ ने किया है और इसमें कुंचाको बोबन, प्रियमणि, जगदीश और विशाल नायर अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, खाकी नामक एक नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज भी 20 मार्च से Netflix पर रिलीज हो रही है, जिसमें 2000 के दशक की कोलकाता की सड़कों पर एक ईमानदार पुलिस अधिकारी अर्जुन मैत्रा की कहानी दिखाई जाएगी, जो अपराध और राजनीति के जाल को उजागर करने की कोशिश करता है.
21 मार्च को Netflix पर Yeon Sang-ho की नई थ्रिलर फिल्म भी रिलीज होगी. इस फिल्म में एक पादरी और एक डिटेक्टिव की जिंदगी एक जटिल मामले में उलझ जाती है. वहीं, निम्मा नामक एक इमिग्रेंट क्राइम ड्रामा JioHotstar पर स्ट्रीम होगा, जिसमें 1984 के दंगों के बाद कनाडा पहुंचे पंजाबी युवक निम्मा की कहानी दिखाई जाएगी, जो टोरंटो के अपराध जगत में फंस जाता है. इस हफ्ते कौन-सी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं? तो क्या आप सिनेमाघरों में जाकर बड़ी स्क्रीन पर फिल्में देखना पसंद करेंगे या ओटीटी पर घर बैठे एंटरटेनमेंट का मजा लेने वाले हो.