54 साल की उम्र में मुकुल देव का निधन, फिल्म और टीवी जगत में दौड़ी शोक की लहर
अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है. वो केवल 54 साल के थे.;
हिंदी, पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है. वो केवल 54 साल के थे. उनके निधन की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों में दुख और शोक की लहर फैल गई है. मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने 1996 में टीवी सीरीज मुमकिन से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसी साल फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो सुष्मिता सेन के साथ नजर आए थे.
इसके बाद उन्होंने कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया, जैसे यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, आर… राजकुमार और जय हो. इसके अलावा मुकुल देव ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया. वो एक बेहतररीन कलाकार थे जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक, अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.
एक पायलट से अभिनेता तक का सफर
बहुत कम लोग जानते हैं कि मुकुल देव ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन, रायबरेली से एरोनॉटिक्स की पढ़ाई भी की थी. यानी वो एक पायलट भी थे. अंतिम समय और उनके करीबी दोस्त विंदु दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, Rest in peace my brother #MukulDev! Son of Sardaar 2 आपकी अंतिम फिल्म होगी जहां आप हंसी और खुशी फैलाते हुए दर्शकों को गुदगुदाएंगे. विंदु ने बताया कि माता-पिता के निधन के बाद मुकुल काफी शांत रहने लगे थे, किसी से मिलते-जुलते नहीं थे. हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और वो अस्पताल में भर्ती थे.
मनोज बाजपेयी ने कहा, मुकुल एक भाई की तरह थे. उनका जोश और आत्मा बेमिसाल थी. वो बहुत जल्दी चले गए... बहुत कम उम्र में. उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. ओम् शांति. दीपशिखा नागपाल ने भी कहा कि उन्हें इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा.
25 साल का अभिनय सफर
2021 में एक इंटरव्यू में मुकुल ने कहा था, मैं शिकायत नहीं कर सकता. मुझे जैसा लॉन्च मिला और फिर जो काम मिला, उससे मैं संतुष्ट हूं. मैंने टीवी, हिंदी फिल्में, फिर रीजनल सिनेमा सब कुछ किया. मेरा सफर संतोषजनक रहा. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है. लोग जब खास किरदार के लिए सोचते हैं, तो मुझे ही फोन करते हैं. जैसे यमला पगला दीवाना में मेरा रोल, वो जानते थे कि ये रोल मुकुल ही कर सकता है.
एक कलाकार, जो दिलों में रहेगा जिंदा
मुकुल देव एक मल्टी-टैलेंटेड, जमीन से जुड़े और सम्मानित कलाकार थे. उनका जाना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक बहुत बड़ी क्षति है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति मिले. ओम् शांति.