OTT पर जरुर देखें सस्पेंस थ्रिलर से भरी ये सीरीज, CTRL है सबसे ऊपर
ओटीटी पर देखने के लिए नई सस्पेंस थ्रिलर सीरीज काफी हैं. फिल्म सीटीआरएल से लेकर मलयालम हिट फिल्म बहुत कुछ आप अपने घर पर आराम से देख सकते हैं.;
कई नई सस्पेंस थ्रिलर फिल्में अब नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार और कई ओटीटी प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम हो रही हैं. ऐसी ही एक फिल्म है CTRL, जो अनन्या पांडे की है, जिसने अपनी कहानी से सभी को हैरान कर दिया था. इसके अलावा मलयालम सिनेमा के शौकीन भी इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं, जो एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों खूब पसंद आई थी.
CTRL
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है CTRL का जो साल 2024 में रिलीज हुई थी. ये एक थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में अनन्या पांडे और विहान समेत कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिल थे. CTRL ने 4 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर अपना प्रीमियर किया था.
Rekhachithram
रेखाचित्राम 2025 की मलयालम रहस्य अपराध थ्रिलर फिल्म है, जो जोफिन टी. चाको द्वारा निर्देशित है. फिल्म में आसिफ अली, अनस्वरा राजन और ममूटी कलाकार हैं. कहानी विवेक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मलक्कप्पारा में एक आत्महत्या मामले की जांच करता है, जिससे एक फिल्म की शूटिंग से जुड़े एक लापता व्यक्ति का मामला सामने आता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव.
Ulajh
फिल्म उलझ साल 2024 की हिंदी जासूसी थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में जान्हवी कपूर, रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया और आदिल हुसैन के साथ कई कलाकार शामिल हैं. कहानी एक युवा और आईएफएस अधिकारी है, जो देशभक्तों के परिवार से आती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Sector 375
सेक्शन 375 अजय बहल द्वारा निर्देशित 2019 की भारतीय हिंदी भाषा की कानूनी ड्रामा फिल्म है. अक्षय खन्ना, ऋचा चड्ढा, मीरा चोपड़ा और राहुल भट्ट अभिनीत ये फिल्म भारतीय दंड संहिता की धारा 375 पर आधारित है और कानून की जटिलताओं का पता लगाती है. ये फिल्म प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफार्म पर है.
Do Patti
दो पत्ती शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित 2024 की हिंदी ड्रामा थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में काजोल, कृति सेनन और शाहीर शेख हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने पर इसे खूब तरीफ मिली थी. ये साल की सबसे ज्यादा देखी जानी वाली फिल्म में से एक थी.