Neetu Kapoor ने Ranbir- Deepika के ब्रेकअप पर कहा, शायद वो खुद नहीं था...
नीतू कपूर का पुराना वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.;
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक. ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी इनका रिश्ता सुर्खियों में रहा, लेकिन जब साल 2007 में शुरू हुई ये लव स्टोरी 2009 में खत्म हुई, तो फैन्स हैरान रह गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ? अब जबकि दोनों सितारे अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. रणबीर आलिया भट्ट के साथ शादीशुदा हैं और बेटी राहा के पिता बन चुके हैं, वहीं दीपिका और रणवीर सिंह हाल ही में अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह का स्वागत कर चुके हैं. इंटरनेट पर एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.
नीतू कपूर का पुराना बयान फिर हुआ वायरल
साल 2012 में जब रणबीर कपूर ने सिमी गरेवाल के शो में शिरकत की थी. तब उनकी मां और वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक वीडियो मैसेज के जरिए उनके ब्रेकअप पर टिप्पणी की थी. उस क्लिप में नीतू कहती हैं- उसकी सिर्फ एक गर्लफ्रेंड थी और वो थी दीपिका. शायद उनके रिश्ते में कुछ कमी थी. कुछ ऐसा जो मौजूद नहीं था और शायद वो खुद भी उस समय खुद नहीं था, इसलिए ब्रेकअप करना ज़रूरी हो गया.
उन्होंने आगे कहा, हर किसी के रिश्ते होते हैं और फिर वो आगे बढ़ जाते हैं. अगर सब कुछ परफेक्ट होता तो ब्रेकअप नहीं होता. अगर मुझे लगे कि लड़की ठीक नहीं है, तो मैं अपने तरीके से कहूंगी, लेकिन कभी ये नहीं कहूंगी कि इससे शादी मत करो या इससे रिश्ता मत रखो. आखिर में फैसला उसका ही होगा, लेकिन अपनी राय मैं जरूर दूंगी.
रणबीर का नजरिया
रणबीर ने भी शो में कहा कि वो अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड्स के साथ अब भी अच्छे दोस्त हैं. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. रणबीर कपूर जल्द ही अपनी पत्नी आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म Love & War में नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण फिलहाल अपने मातृत्व को एंजॉय कर रही हैं और उनकी अगली फिल्म का ऐलान होना बाकी है.