Priyanka Chopra में Nick Jonas को दिखी थी कौन सी खूबी, अब पता चला

निक जोनस ने हाल ही में अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने उन्हें कितना जबरदस्त सपोर्ट दिया है.;

Update: 2025-04-07 05:30 GMT
Priyanka Chopra and Nick Jonas

निक जोनस ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के बारे में दिल खोलकर तारीफ करते दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि वो कितने लकी हैं कि उन्हें प्रियंका जैसा सपोर्टिव पार्टनर मिला है. निक ने आगे बताया, कई बार हम अपने सपनों के पीछे भागते हुए खुद को खो देते हैं. ऐसे वक्त में अगर कोई ऐसा पार्टनर हो जो आपको सपोर्ट करे मुश्किल समय में आपका साथ दे और आपको आपकी अच्छाइयों की याद दिलाए. तो ये बहुत बड़ी बात होती है. मुझे खुशी है कि मेरे पास ऐसा जीवनसाथी है.

निक जोनस पहले भी कई बार प्रियंका के लिए अपने प्यार और सम्मान को जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका उनके जीवन की प्रेरणा हैं और जब भी वो कुछ लिखते हैं, तो उनकी सोच में प्रियंका ही होती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि प्रियंका हमेशा उनके साथ होती हैं और उनके लिखने का मोटिवेशन भी वही हैं. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके और प्रियंका के परिवारों के बीच भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. उन्होंने कहा, हमारे परिवार की महिलाएं बहुत समझदारी से सब कुछ संभालती हैं और हम सभी के लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम बनी हुई हैं. निक ने प्रियंका को एक incredible partner यानी शानदार जीवनसाथी भी बताया.

वर्क फ्रंट पर

निक जोनस हाल ही में ब्रॉडवे म्यूजिकल The Last Five Years में नजर आए थे. वहीं, प्रियंका चोपड़ा के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. जैसे Citadel Season 2, The Bluff, और Heads of State. इसके अलावा वो फरहान अख्तर की फिल्म Jee Le Zaraa में आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ दिखेंगी. प्रियंका, निर्देशक एस.एस. राजामौली और एक्टर महेश बाबू के साथ एक फिल्म पर भी काम कर रही हैं.

Tags:    

Similar News