'राम का रोल निभाकर मैं, रणबीर कपूर ने कही दिल की बात

रणबीर कपूर ने आखिरकार नितेश तिवारी की रामायण और भगवान राम की भूमिका निभाने के बारे में खुलकर बात की है. फिल्म के बारे में उनका क्या कहना है, चलिए अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताते हैं.;

Update: 2024-12-09 05:53 GMT

फिल्म एनिमल के बाद रणबीर कपूर अब नितेश तिवारी की पौराणिक फिल्म रामायण को लेकर काफी चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और वो इस नए अवतार को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. लंबे समय तक टीम ने फिल्म के बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं कह. यहां तक कि रणबीर भी फिल्म से जुड़े सवालों का सीधे जवाब देने से बचते थे. कुछ हफ्ते पहले निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया था. अब RK ने खुद अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया है और बड़े पर्दे पर भगवान राम का किरदार निभाने को लेकर अपनी भावना व्यक्त की.

रणबीर कपूर ने की रामायण पार्ट 1 और 2 की पुष्टि

एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान रणबीर कपूर ने पुष्टि की कि वो इन दिनों फिल्म रामायण पर काम कर रहे हैं और ये सबसे बड़ी फिल्म है मेरे लिए. फिल्म तमाशा के एक्टर ने कहा कि उनके बचपन के दोस्त नमित मल्होत्रा जो कि बेहद पैशिनेट है वो इस फिल्म को बना रहे है. इसमें बेहतरीन कलाकार हैं, सभी क्रिएटिव लोग जुड़े हैं. रणबीर ने ये भी बताया कि रामायण दो भागों में बन रही है. पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है. टीम जल्द ही पार्ट 2 पर काम शुरू करेगी.

उन्होने इस फिल्म को लेकर आगे बताया कि इस कहानी का हिस्सा बनकर और राम का किरदार निभाकर मैं बहुत खुश हूं. ये मेरे लिए एक सपने जैसा है, ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सबकुछ है. ये फिल्म सिखाती है कि भारतीय संस्कृति क्या है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म रामायण दिवाली 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दूसरा पार्ट इस साल के अगले यानी दिवाली 2027 में रिलीज होगी. रणबीर के साथ नितेश तिवारी की रामायण में देवी सीता के रूप में साईं पल्लवी और रावण के रूप में यश नजर आएंगे. रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे.

Tags:    

Similar News