इस वीकेंड OTT पर धमाल: मोहनलाल की हृदयपूर्वम से लेकर धड़क 2 तक, देखें पूरी लिस्ट

इस वीकेंड कौन-कौन से शो और फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं और कहां देख सकते हैं.

Update: 2025-09-27 10:08 GMT

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रोमांस, सस्पेंस और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. बड़े सितारों की फिल्में और नई वेब सीरीज अब सिनेमाघरों से निकलकर सीधे आपके घर तक पहुंच रही हैं. आइए जानते हैं इस वीकेंड कौन-कौन से शो और फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं और कहां देख सकते हैं.

सन ऑफ सरदार 2 (Netflix)

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. कहानी जस्सी सिंह रंधावा और उनकी पत्नी डिंपल के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की पृष्ठभूमि स्कॉटलैंड में रखी गई है, जहां पारिवारिक विवाद, सिख शादी और माफिया से जुड़ी घटनाओं को दिखाया गया है. ये 2012 में आई अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की फिल्म का सीक्वल है. सिनेमाघरों में फिल्म ने लगभग 60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और अब नेटफ्लिक्स पर इसकी नई पारी शुरू हो रही है.

धड़क 2 (Netflix)

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. ये तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का रीमेक है. फिल्म जातिवाद और सामाजिक असमानताओं की सच्चाई को गहराई से दिखाती है. सिद्धांत इसमें नीलेंद्र नाम के दलित लॉ स्टूडेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि तृप्ति ऊंची जाति की लड़की विधि का किरदार निभा रही हैं. दोनों का प्यार समाज की कठोर परंपराओं से टकराता है. फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और इसे धड़क का आध्यात्मिक सीक्वल कहा जा रहा है.

जानवर – द बीस्ट (ZEE5)

क्राइम और थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए ‘जानवर द बीस्ट’ जी5 पर स्ट्रीम होगी. कहानी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार पर आधारित है, जो एक आदिवासी पुलिस अधिकारी है. वो अपने गांव छंद में रहस्यमयी मामलों की जांच करता है, जिनमें एक सिरकटी लाश, सोने की तस्करी और एक लापता शख्स का केस शामिल है. इसमें भगवान तिवारी और अतुल काले अहम किरदारों में दिखाई देंगे. ये सीरीज सत्ता, भ्रष्टाचार और परंपरागत व्यवस्था से टकराव की गहराई को सामने लाती है.

हृदयपूर्वम (JioHotstar)

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. मोहनलाल इसमें संदीप का रोल निभा रहे हैं, जो दिल प्रत्यारोपण कराकर नई जिंदगी पाता है. कहानी पुणे की है, जहां संदीप अपने हार्ट डोनर की बेटी, मलविका मोहनन से मिलता है. फिल्म रिश्तों, भावनाओं और जीवन को दूसरा मौका देने के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. इसमें हंसी और संवेदनाओं का बेहतरीन बैलेंस देखने को मिलेगा.

ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा (Netflix)

रोमांटिक कॉमेडी के शौकीनों के लिए ‘ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म की कहानी एक दूल्हे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवनसाथी की तलाश में एक लड़की से मिलता है. ये मुलाकात उसकी सोच और पूरी जिंदगी बदल देती है. फिल्म में फहाद फाजिल, कल्याणी प्रियदर्शन और विनय फोर्ट जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. रिश्तों की बारीकियां और आत्म-खोज की यात्रा को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है.

इस वीकेंड ओटीटी पर हर जॉनर का स्वाद मौजूद है. रोमांस, ड्रामा, थ्रिलर और कॉमेडी. चाहे आप सिद्धांत-तृप्ति की धड़क 2 देखना चाहें या मोहनलाल की भावनात्मक हृदयपूर्वम, आपके पास एंटरटेनमेंट की भरपूर खुराक है. तो पॉपकॉर्न तैयार कर लीजिए और घर बैठे इस वीकेंड का मजा उठाइए.

Tags:    

Similar News