Prajakta Koli- Virshank Khanal ने लिए 7 फेरे, महिला पंडित ने करवाई थी शादी पूरी रस्में

Prajakta-Vrishank Wedding: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर प्राजक्ता कोली ने वृषांक कनल के साथ शादी कर ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.;

Update: 2025-02-26 08:04 GMT

मशहूर यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खानाल से शादी कर ली है. ये खूबसूरत शादी 25 फरवरी 2025 को करजात के ओलियंडर फार्म्स में हुई, लेकिन खास बात ये है कि शादी की रस्में महिला पंडित ने करवाईं. जो प्राजक्ता की इच्छा थी.


11 साल की प्रेम कहानी हुई मुकम्मल

प्राजक्ता और वृशांक की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. 11 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद सितंबर 2023 में वृशांक ने वेस्ट वर्जीनिया अमेरिका में एक कैम्पिंग ट्रिप के दौरान प्राजक्ता को प्रपोज किया था.

उन्होंने ये खास लम्हा एक खूबसूरत झरने के नीचे प्लान किया था. दिलचस्प बात ये थी कि प्राजक्ता को पहले ही अंदाजा था कि वृशांक उन्हें प्रपोज करने वाले हैं, इसलिए उन्होंने पहले ही अपने नेल्स करवा लिए थे. है ना ये अजीब बात. खैर उनको नेल आर्ट करवाना बेहद पसंद है.


सादगी भरी शादी, जिसमें कम्फर्ट था सबसे जरूरी



इस कपल ने शादी को बेहद सुकून भरा और काफी सिंपल रखा. उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों से कहा था, अगर आप पजामे में भी आना चाहें, तो भी चलेगा. हमें बस ये चाहिए कि आप रिलैक्स रहें और एंजॉय करें.

प्राजक्ता का अनोखा वेडिंग लुक

प्राजक्ता ने अपने नाम से जुड़ी एक खास ड्रेस चुनी थी. उन्होंने अनीता डोंगरे का डिजाइन किया हुआ सफेद लहंगा पहना था. प्राजक्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में उनके खास दिन की झलक दिख रही है. शादी की शेयर की गई तस्वीरों में, प्राजक्ता एक शानदार हल्के रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस बीच उनके दूल्हे वृशांक ने क्लासिक ऑफ-व्हाइट शेरवानी में अपनी दुल्हन के खूबसूरत लुक से खुद को मैच किया.

इसके अलावा, उन्होंने अपने रिसेप्शन के लिए लाल बनारसी साड़ी पहनी, जो वृशांक के परिवार की ओर से उन्हें गिफ्ट की गई थी. पूरे वेडिंग वेन्यू को फूलों की सजावट और झूमरों से सुनहरी शाम को खूबसूरत सजाया गया था.

एक यादगार और खास शादी

प्राजक्ता और वृशांक की शादी न सिर्फ उनकी लव स्टोरी की खूबसूरत परिणति थी, बल्कि उन्होंने दिल छू लेने वाले एलिमेंट्स भी जोड़े. महिला पंडित द्वारा कराई गई शादी, कम्फर्ट और सादगी भरी थीम, और प्राजक्ता का अनोखा वेडिंग लहंगा इन सबने इस शादी को और भी खास बना दिया. 

Tags:    

Similar News