Pushpa 2: अल्लू अर्जुन बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता? ली चौंका देने वाली फीस
अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा 2: द रूल का बजट काफी करोड़ो में है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है. इतना ही नहीं प्रोडक्शन बजट का एक बड़ा हिस्सा स्टार कास्ट की फीस का भी है.;
जैसे-जैसे पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, सिनेमा लवर के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए वो ऑल टाइम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े रहते हैं और अपने- अपने फेवरेट स्टार को फॉलो कर रहे हैं. आने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और ये फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई गई है, जो जल्द ही दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में लगने के लिए तैयार है.
साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा: द राइज की भारी सफलता के बाद 42 साल के अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग आसमान छू गई है और उनका फैन बेस भी काफी बढ़ गया है. सोशल मीडिया चर्चा के अनुसार सुकुमार की ये फिल्म 500 करोड़ रुपये के जबरदस्त बजट पर बनाई जा रही है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बनाती है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त से अल्लू अर्जुन को 300 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई होगी. क्यों है ना बहुत बड़ी बातय. अगर ये सच हुआ तो वो शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े नामों को पछाड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय अभिनेता बन जाएंगे.
पुष्पा: द रूल
आपको बता दें, फिल्म पुष्पा: द रूल की रिलीज में एक महीने से भी कम समय बचा है और उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ये फिल्म अगले महीने यानी 5 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर तूफान मचाने के लिए तैयार है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगदीश प्रताप बंदारी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, अनसूया भारद्वाज और सुनील भी नजर आएंगे.