Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म रच सकती है इतिहास, पहले दिन 270 करोड़ की कमाई की उम्मीद

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म के बज को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग कर सकती है.;

Update: 2024-11-08 06:27 GMT

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. अल्लू अर्जुन की सीक्वल पुष्पा 2: द रूल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है, इसकी रिलीज डेट 5 दिसंबर है यानी ये फिल्म दर्शकों को अगले महीने के पहले वीकेंड पर देखने को मिलेगी. फिल्म है. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ है जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. ‘पुष्पा 2: द रूल’ की प्रीक्वल भी ब्लॉकबस्टर रही थी.

Full View

पुष्पा 2: द रुल नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है, जिसमें अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के किरदार में दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के रिलीज के पहले दिन ग्लोबली 270 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने का अनुमान है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से महत्वपूर्ण हिस्सेदारी होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 पूरे भारत में इस प्रकार प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है. आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में 85 करोड़ रुपये की कमाई, कर्नाटक में 20 करोड़ रुपये की कमाई, तमिलनाडु में 12 करोड़ रुपये की कमाई, केरल में 8 करोड़ रुपये की कमाई और बाकी देश में 75 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.

Full View

ये आंकड़े भारत में पहले दिन ही 200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकत हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 दुनिया भर में पहले दिन 270 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बना सकती है. 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पुष्पा 2 बिना किसी रुकावट के शुरुआती दिन के साथ अपने शुरुआती बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन काफी अच्छा कर सकती है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की पुष्प राज की कहानी है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि ‘पुष्पा 2’ रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाल मचाती है.

Tags:    

Similar News