Ranbir Kapoor ने पूरी की 'Ramayana Part 1' की शूटिंग, भावुक होकर बोले, ‘मेरी जिंदगी’

इस खास मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर फिल्म की टीम के साथ नजर आ रहे हैं.;

Update: 2025-07-01 11:58 GMT
Ramayana Part 1 Ranbir Kapoor

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली बिग बजट फिल्म रामायण: पार्ट 1 को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस मेगा प्रोजेक्ट की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है और इस मौके पर रणबीर कपूर इतने भावुक हो गए कि खुद को रोक नहीं पाए. रामायण पार्ट 1 की शूटिंग का आखिरी दिन जैसे ही खत्म हुआ, सेट पर एक इमोशनल माहौल बन गया. इस खास मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर फिल्म की टीम के साथ नजर आ रहे हैं

वीडियो में रणबीर बहुत भावुक नजर आते हैं. उन्होंने कहा, ये मेरी जिंदगी का सबसे खास किरदार रहा है. भगवान राम को निभाना सिर्फ एक भूमिका नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी रही है. रणबीर ने इस सफर में उनका साथ देने वाली पूरी टीम का धन्यवाद किया और कहा कि ये सफर हमेशा उनके दिल में रहेगा. उनके साथ इस वीडियो में रवि दुबे भी खड़े नजर आते हैं, जो लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं. रामायण के इस महाकाव्य को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा.

फिल्म के VFX पर काम कर रहा है DNEG, जो ऑस्कर विजेता VFX स्टूडियो है. यानी ये फिल्म तकनीकी रूप से भी बेहद शानदार होने वाली है. इस वीडियो में रणबीर शूटिंग के आखिरी दिन भावुक होकर पूरी टीम को धन्यवाद देते नजर आते हैं. उनका कहना था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा केवल एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि इंसान के रूप में भी. उन्होंने अपने सह-कलाकारों साई पल्लवी, यश, रवि दुबे और सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस टीम के साथ काम करना एक सौभाग्य की बात थी.

‘रामायण’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक आध्यात्मिक सफर

रणबीर ने ये भी कहा कि रामायण एक साधारण फिल्म नहीं है. ये एक आध्यात्मिक सफर है. उन्होंने इस किरदार को निभाने से पहले खुद को तैयार किया, धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन किया और भगवान राम के गुणों को आत्मसात करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि, मैंने कोशिश की कि राम के किरदार को पूरी ईमानदारी और श्रद्धा के साथ निभा सकूं. ये भूमिका मेरे दिल के बहुत करीब है.

दिवाली 2026 में होगी ग्रैंड रिलीज

फिल्म रामायण पार्ट 1 को दिवाली 2026 पर रिलीज किया जाएगा, जो इसे बॉक्स ऑफिस पर एक पैन इंडिया मेगा रिलीज बना देगा. तीन भाषाओं में रिलीज हिंदी, तमिल और तेलुगु, और बाद में डब होकर अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होगी. फिल्म रामायण पार्ट 1 की शूटिंग पूरी होते ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. रणबीर कपूर ने ये साबित कर दिया है कि वो केवल एक स्टार नहीं, बल्कि एक समर्पित कलाकार हैं. भगवान राम का किरदार निभाना उनके लिए सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि श्रद्धा का प्रतीक बन गया है. अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है दिवाली 2026 जब वो बड़े पर्दे पर रामायण की इस नई व्याख्या को देख सकेंगे.

Tags:    

Similar News