रामायण फिल्म में भव्य रोल में दिखेंगे रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन
रणबीर कपूर की रामायण में अमिताभ बच्चन जटायु का रोल निभा सकते हैं. फिल्म दो भागों में बनेगी और पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर रिलीज होगा.;
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और ये रिलीज से पहले ही लगातार चर्चा में बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म से जुड़ी जानकारियां अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं, जिनमें सबसे बड़ी खबर ये है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन को भी एक अहम किरदार में देखा जा सकता है.
रणबीर बनेंगे राम, अमिताभ निभाएंगे जटायु?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को जटायु के किरदार के लिए चुना गया है. हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि बिग बी शायद इस फिल्म में केवल वॉइसओवर करते नजर आएं, लेकिन उनके शामिल होने की खबर ने फैंस में उत्साह की लहर पैदा कर दी है.
अमिताभ का दमदार करियर
अमिताभ बच्चन का करियर किसी प्रेरणा से कम नहीं है. वो अब तक 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं, जो उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक बनाते हैं. उनसे आगे केवल गुलजार हैं, जिन्होंने 22 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. आज 83 साल की उम्र में भी बिग बी लगातार फिल्मों टीवी शो और विज्ञापनों में सक्रिय बने हुए हैं. उनकी ऊर्जा और शैली आज भी युवाओं को मात देती है. हाल ही में रिलीज हुई साइ-फाई माइथोलॉजिकल फिल्म कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा की भूमिका निभाकर दुनियाभर में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. उनके एक्शन और संवाद अदायगी की खास सराहना हुई.
रामायण की भव्य योजना
रणबीर कपूर की रामायण एक भव्य दो-भागों वाली फिल्म होगी. इसे लगभग 4000 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है, जिससे ये भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन सकती है. फिल्म का पहला भाग 2026 की दिवाली पर और दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है.