Randeep Hooda ने बॉलीवुड की ‘भेड़चाल’ पर साधा निशाना, कहा- एलीट फिल्ममेकर और एक्टर्स बस एब्स बनाने में लगे हैं

रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड की ट्रेंड-फॉलोइंग मानसिकता की आलोचना की और साउथ भारतीय फिल्म निर्माताओं की उनकी प्रामाणिक कहानी कहने की शैली के लिए सराहना की.;

Update: 2025-03-29 12:23 GMT

बॉलीवुड इस समय बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रहा है, जहां इस साल अब तक सिर्फ दो ही फिल्में सफल रही हैं. इसी बीच अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हिंदी सिनेमा में चल रहे इस संकट पर अपनी राय रखी. उन्होंने बॉलीवुड की ट्रेंड-फॉलोइंग मानसिकता की आलोचना की और दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं की उनकी जड़ों से जुड़े रहने के लिए सराहना की.

बॉलीवुड में ‘भेड़चाल’ पर रणदीप हुड्डा का बयान

रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में चल रही ‘भेड़चाल’ को लेकर कहा, ये सब सोशल मीडिया ट्रेंड है. एक-दो री-रिलीज फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सब कुछ सही चल रहा है. अगर कोई चीज हिट हो जाती है, तो सभी उसी तरह की फिल्में बनाने लगते हैं. सबको वही बनाना है. अभी सबको स्त्री के बाद हॉरर कॉमेडी बनानी है.

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री इस समय संकट के दौर से गुजर रही है, क्योंकि ज्यादातर फिल्मों का सिर्फ निष्पादन हो रहा है, न कि वास्तविक फिल्म निर्माण. हमने खुद को एक अलग दुनिया में बंद कर लिया है, जहां प्रयोग करने के लिए बहुत कम जगह बची है. रणदीप ने ये भी माना कि OTT प्लेटफॉर्म्स पर प्रयोग करने की थोड़ी गुंजाइश है, लेकिन वहां भी सब्सक्राइबर बढ़ाने वाले कंटेंट को प्राथमिकता दी जाती है.

साउथ भारतीय सिनेमा की तारीफ

रणदीप हुड्डा ने दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कहानियां बेसिक ह्यूमन इमोशन्स पर आधारित होती हैं, जिससे दर्शक उनसे आसानी से जुड़ पाते हैं. वो हमारी ही तरह फिल्में बना रहे हैं, लेकिन ज्यादा गहराई और असली किरदारों के साथ. पुष्पा के पास सिक्स-पैक एब्स नहीं हैं. उसके पास दाढ़ी और टेढ़ा कंधा है. दूसरी ओर हमारे कथित एलीट फिल्ममेकर और एक्टर्स किरदार विकसित करने के बजाय सिर्फ एब्स बनाने में लगे हैं.

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ये सिर्फ बदलाव का दौर है और लोग फिल्में देखना या OTT कंटेंट देखना बंद नहीं करेंगे. रणदीप हुड्डा जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट में नजर आएंगे, जिसमें वो खतरनाक विलेन राणातुंगा का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में सनी देओल, रेजिना कैसेंड्रा, आयशा खान, सैयामी खेर, ज़रीना वहाब, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, अजय घोष, दयानंद शेट्टी, जगपति बाबू और बबलू पृथ्वीवीराज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं, जो हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रहे हैं. इसे मिथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है. जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags:    

Similar News