Ranveer Singh ने डिप्रेशन के दौरान Deepika Padukone का दिया था साथ, रोईं, घबराईं और उदास हुई पर टूटी नहीं
Deepika Padukone News: कॉफी विद करण के एक एपिसोड में दीपिका ने एक पर्सनल कहानी शेयर की थी कि कैसे रणवीर ने उनके संघर्ष के दौरान उनका साथ दिया था.;
Koffee With Karan Season 8: बॉलीवुड का ये क्यूट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हमेशा एक-दूसरे के बारे में अपने प्यार के बारे में खुलकर बात करते दिखाई देते हैं और उनका रिश्ता फैंस को काफी रियल लगता है और प्रेरित करता रहता है. दीपिका के प्रति अपने प्यार को अनोखे तरीके से इजहार करने के लिए रणवीर की अक्सर तारीफ की जाती है. इससे पहले कॉफी विद करण के एक एपिसोड में दीपिका ने एक पर्सनल कहानी शेयर की थी कि कैसे रणवीर ने उनके संघर्ष के दौरान उनका साथ दिया था.
कॉफी विद करण के सीजन 8 के पहले एपिसोड में दीपिका और रणवीर को साल 2018 में अपनी शादी के बाद पहली बार एक साथ दिखाया गया. दीपिका ने मेंटल हेल्थ की चुनौतियों के साथ अपने एक्पीरियंस के बारे में खुलकर बात की और मदद मांगी और ऐसे मुद्दों पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं और कैसे रणवीर ने उनके लिए सपोर्ट किया. उन्होंने बताया, मुझे लगता है कि रणवीर अब मुझे पहले से बेहतर समझते हैं. वो मेरा एक सेफ प्लेस है. जहां मैं सुरक्षित रह सकती हूं और बात कर सकती हूं. खासकर तब जब मुझे नहीं पता था कि मैं जो महसूस कर रही हूं उसे कैसे व्यक्त करूं. उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि रणवीर ने कभी भी सुझाव देकर उन्हें ठीक करने की कोशिश नहीं की, बल्कि कठिन समय में उनके लिए मौजूद रहे.
पठान एक्ट्रेस ने साल 2014 के एक खास पल को याद किया जब सिंघम अगेन के एक्टर शूटिंग के दौरान ब्लैकआउट हो गए थे. उसने उसे बुलाया और वो तुरंत उसके साथ रहने के लिए सेट से चला गया. रणवीर ने याद करते हुए कहा, जब मैंने उसे देखा तो मुझे पता चल गया कि कुछ ठीक नहीं है. वो वहां थी, लेकिन मानसिक रूप से वो नहीं थी.
जब दीपिका डिप्रेशन के दौर से गुजर रही थीं तो बिना वजह रोने लग जातीं, किसी सोच में पड़ जातीं, लेकिन उन्होंने इसका असर अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर नहीं पडऩे दिया. जब हमने उनसे ये जानना चाहा कि कैसे मैनेज किया उन्होंने यह मुश्किल समय? तो उनका जवाब था, 'बहुत ही मुश्किल था डिप्रेशन के समय काम करते रहना. जब डिप्रेशन होता है तो आप बिस्तर से उठना पसंद नहीं करते.