Oo Antava गाने की शूटिंग में क्यों नर्वस थीं Samantha, कहा- मैंने इसे खुद को चुनौती देने के लिए किया
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने 500 जूनियर आर्टिस्ट्स के सामने इस गाने को शूट करने के अनुभव को साझा किया.;
Samantha ने फिल्म Pushpa के फेमस गाने Oo Antava के सेट पर अपने अनुभव को याद किया. उन्होंने बताया कि 500 जूनियर आर्टिस्ट्स के सामने डांस करना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज था. उन्होंने इस मौके को एक अवसर की तरह लिया भले ही वो नर्वस होकर कांप रही थीं. Samantha ने कहा कि उन्होंने इस डांस को एक चुनौती के रूप में लिया था. ये गाना पूरे भारत में एक बड़ा हिट बन गया था.
Samantha का कहना है कि वो फिल्म Pushpa के गाने Oo Antava के सेट पर बहुत नर्वस थीं क्योंकि उन्होंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने 500 जूनियर आर्टिस्ट्स के सामने इस गाने को शूट करने के अनुभव को साझा किया. 38 साल की Samantha ने ये भी बताया कि एक डांस नंबर करने का मौका मिलना उनके लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि ज्यादातर लोग उन्हें गर्ल-नेक्स्ट-डोर किरदारों में ही देखते थे.
Samantha ने इंटरव्यू में बताया, जितना लोग ये सोचते हैं कि मैं दूसरों को प्रभावित करने के लिए चीजें करती हूं. असल में मैं खुद को चुनौती देने के लिए करती हूं. मैंने कभी खुद को एक अट्रैक्टिव एक्ट्रेस के रूप में नहीं देखा. मेरे लिए Oo Antava एक मौका था ये देखने का कि क्या मैं इसे फेक कर सकती हूं और अच्छे से निभा सकती हूं.
उन्होंने आगे बताया कि Allu Arjun के साथ इस गाने को करना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज था. मैंने इससे पहले ऐसा कुछ कभी नहीं किया था. इसलिए ये सच में मेरे लिए एक चुनौती थी और मैंने इसे सिर्फ एक बार करने का फैसला लिया क्योंकि मैंने इसे एक चैलेंज की तरह एक्सेप्ट किया.
कौन मुझे एक स्पेशल गाने के लिए सोचता है?
Samantha ने आगे कहा कौन मुझे एक स्पेशल गाने के लिए सोचता है. वो भी ऐसा जिसमें मुझे अट्रैक्टिव दिखना हो? मैं हमेशा क्यूट, बबली, गर्ल-नेक्स्ट-डोर के किरदार निभाती रही हूं. ये डांस के बारे में नहीं था. ये उस एटिट्यूड के बारे में था. एक फियरलेस, कॉन्फिडेंट महिला जो अपनी सेक्शुएलिटी को लेकर कंफर्टेबल हो ये सब, जो मैं असल में नहीं हूं.
मुझे इस मौके को तुरंत पकड़ना था
Samantha ने ये भी बताया कि उन्होंने इस अवसर को तुरंत स्वीकार कर लिया, भले ही वो इसको लेकर बेहद नर्वस थीं. मेरे आसपास के लोग कह रहे थे, बिल्कुल नहीं करना चाहिए. लेकिन मुझे इसके लिरिक्स पसंद आए. मुझे लगा किसी ने मुझे ऐसा मौका पहले कभी नहीं दिया और मैंने इसे एक अवसर की तरह देखा. पहले शॉट से पहले मैं 500 जूनियर आर्टिस्ट्स के सामने कांप रही थी. मैं बहुत नर्वस थी.
Samantha का डांस बना चार्टबस्टर हिट
Samantha ने Allu Arjun के साथ Pushpa के इस गाने में शानदार परफॉर्मेंस दी. उनका डांस, अंदाज और आत्मविश्वास ने इस गाने को पूरे देश में सुपरहिट बना दिया. ये गाना साल के सबसे बड़े चार्टबस्टर में से एक रहा और आज भी पैन-इंडिया लेवल पर सबसे चर्चित डांस नंबर्स में से एक है.