Samay Raina 'मैं बहुत परेशान हूं... India Got Latent विवाद को लेकर फैंस को कहा शुक्रिया
शो के दौरान फैंस से बातचीत करते हुए कहा, मैं तुम सबका बहुत शुक्रगुजार हूं कि तुम लोग आज शो में आए.;
कॉमेडियन समय रैना इन दिनों विवादों में घिर गए हैं. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शो India Got Latent में हुए एक अश्लील मजाक के कारण महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर से पूछताछ की हैय इस विवाद के चलते, समय रैना ने भी अपनी चिंता जाहिर की है. समय रैना इन दिनों अपने Samay Raina Unfiltered टूर के कारण कनाडा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने शो के दौरान फैंस से बातचीत करते हुए कहा, मैं तुम सबका बहुत शुक्रगुजार हूं कि तुम लोग आज शो में आए. लेकिन मैं इस समय बहुत परेशान हूं.
इस पर दर्शकों ने उनका हौसला बढ़ाया और हम तुमसे प्यार करते हैं कहकर समर्थन दिखाया. ये नजारा देखकर समय काफी भावुक हो गए और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. वहीं, यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को इस मामले में सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल ने दो घंटे तक पूछताछ के लिए बुलाया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. उन्होंने ये भी बताया कि वो शो में बिना किसी फीस के शामिल हुए थे, क्योंकि समय रैना उनके दोस्त हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यूट्यूबर्स अक्सर एक-दूसरे के शो में जाते रहते हैं.
क्या था पूरा विवाद?
शो के दौरान रणवीर ने एक प्रतियोगी से अश्लील और आपत्तिजनक सवाल पूछा था. ये सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने रणवीर की जमकर आलोचना की. इस विवाद के कारण रणवीर, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी के खिलाफ कई FIR दर्ज की गईं. हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को उनके इस बयान के लिए कड़ी फटकार लगाई है.
इस विवाद के चलते न सिर्फ रणवीर बल्कि समय रैना और शो में शामिल कई क्रिएटर्स भी सवालों के घेरे में आ गए हैं. समय रैना के फैंस उन्हें समर्थन दे रहे हैं, लेकिन ये विवाद उनके करियर के लिए एक मुश्किल घड़ी साबित हो सकता है. अब ये देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है.