Samay Raina ने कनाडा के शो में India’s Got Latent के विवाद पर किया मजाक. फैंस से कहा 'मेरे वकील की फीस चुकाने के लिए धन्यवाद'
Samay Raina उस समय विवादों में फंसे जब यूट्यूबर Ranveer Allahbadia, जिन्हें बीयर बाइसेप्स के नाम से जानते है. उन्होंने इंडिया गॉट लेटन पर एक विवादित टिप्पणी की थी.;
Samay Raina ने कनाडा में अपने पहले शो के दौरान India’s Got Latent विवाद पर मजाक किया और हंसी-हंसी में यs कहा कि उन्होंने टिकट खरीदकर उनकी वकील की फीस चुकाई. अपने शो के दौरान समय ने इस विवाद का मजाक उड़ाया. शो में मौजूद एक फैन ने फेसबुक पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, उन्होंने शो को शुरु होते ही कहा मेरे वकील की फीस चुकाने के लिए धन्यवाद.
उन्होंने आगे लिखा, पहली बार मैंने करीब 700 लोगों की भीड़ को उन्हें चीयर करते हुए देखा, जबकि वो स्टेज पर खड़ा था. उसकी आंखों में आंसू थे. अपने शो के दौरान समय ने चल रहे विवाद पर एक और मजाक किया. उन्होंने कहा, इस शो में कई पल होंगे जब आप सोचेंगे कि मैं कुछ बहुत मजेदार कह सकता हूं, लेकिन उन पलों में बस बीयर बाइसेप्स को याद रखना, भाई. शायद मेरा समय अभी खराब है, लेकिन याद रखना, मेरे दोस्तों. मैं ही समय हूं.
समय रैना उस समय विवादों में आ गए थे जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, जिनको बीयर बाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने इंडिया गॉट लेटन पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी. इसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुए और एफआईआर दर्ज की गई. विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी. इस बीच समय ने यूट्यूब से इंडिया गॉट लेटन के सभी एपिसोड हटा दिए थे.