India’s Got Latent विवाद के बाद समय रैना की मुंबई में धमाकेदार वापसी, 25 हजार फैन्स पहुंचे शो में

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने ‘India’s Got Latent’ विवाद के बाद मुंबई में धमाकेदार वापसी की. 25 हजार फैन्स ने उनके शो ‘Samay Raina Is Alive and Unfiltered’ में शिरकत की.;

Update: 2025-09-01 10:35 GMT

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ‘India’s Got Latent’ विवाद के बाद उन्होंने मुंबई में अपनी जोरदार वापसी की है. उनका शो ‘Samay Raina Is Alive and Unfiltered’ जबरदस्त हिट रहा और इसमें करीब 25 हजार फैन्स ने शिरकत की. समय रैना ने मुंबई में दो बैक-टू-बैक सोल्ड आउट शो किए. ये उनके इंडिया टूर का हिस्सा है. शो में शामिल दर्शकों की भारी भीड़ को देखकर समय भावुक हो गए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, मुंबई, आई लव यू. तुमने मुझे सब कुछ दिया है. मैं ओवरवेल्म्ड हूं और हर उस शख्स का आभारी हूं जो मुझे देखने आया. गॉड हैज बीन काइंड. इस खास शो में उनके साथ फेलो कॉमेडियन तन्मय भट्ट भी शामिल हुए.

इंडिया टूर का शेड्यूल

समय रैना का ये टूर 15 अगस्त को बेंगलुरु से शुरू हुआ. इसके बाद वे कई बड़े शहरों में परफॉर्म करेंगे. कोलकाता 6 और 7 सितंबर, चेन्नई 19 और 20 सितंबर, पुणे 26 से 28 सितंबर और दिल्ली 3, 4 और 5 अक्टूबर तीन बैक-टू-बैक शो. इससे साफ है कि विवादों के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई, बल्कि और भी मजबूत हो गई है.

विवाद की पृष्ठभूमि – India’s Got Latent

इस साल की शुरुआत में समय रैना अपने ऑनलाइन शो ‘India’s Got Latent’ की वजह से विवादों में घिर गए थे. उन पर आरोप था कि शो में कुछ जोक्स विकलांग व्यक्तियों और रेयर जेनेटिक डिसऑर्डर्स से पीड़ित लोगों का मज़ाक उड़ाते हैं. इसके बाद देशभर में कड़ी आलोचना और FIRs दर्ज हुईं. कोर्ट में मामला पहुंचा तो समय रैना ने बिना शर्त माफी मांगी. अपने हलफनामे में उन्होंने कहा कि उनका किसी को ठेस पहुँचाने का इरादा नहीं था. उन्होंने वादा किया कि आगे से उनका कंटेंट और ज्यादा संवेदनशील और इनक्लूसिव होगा.

रणवीर अल्लाहबादिया वाला विवाद

इस विवाद के बीच एक और बड़ा मुद्दा सामने आया जब शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) शामिल हुए. एक एपिसोड में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता को लेकर अनुचित सवाल पूछ लिया. शो में समय रैना सह-होस्ट थे और उस पल पर प्रतिक्रिया देने के बजाय बातचीत में शामिल हो गए. इस घटना ने लोगों में गुस्सा भड़का दिया और सोशल मीडिया पर #CancelIndiaGotLatent जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. आखिरकार रणवीर और समय दोनों को पब्लिकली माफी मांगनी पड़ी.

सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा

विवाद इतना बढ़ा कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. समय रैना ने कोर्ट में लिखित माफीनामा दिया जिसमें उन्होंने कहा, उनका किसी को हर्ट करने का इरादा नहीं था. वो आगे से कंटेंट में “बेहतर आचरण, संवेदनशीलता और लीगल कम्प्लायंस” का पालन करेंगे. वो केवल ऐसे शो बनाएंगे जिनसे किसी समुदाय को ठेस न पहुंचे.

फैन्स का समर्थन

विवादों और आलोचनाओं के बावजूद समय रैना के फैन्स ने उनका साथ नहीं छोड़ा. मुंबई शो में 25 हजार दर्शकों की भीड़ इस बात का सबूत है कि उनकी पॉपुलैरिटी बरकरार है. लोग उनके ह्यूमर और रियलनेस को पसंद करते हैं. समय खुद भी मानते हैं कि यह सब फैन्स के प्यार और सपोर्ट की वजह से ही संभव हुआ है. समय रैना का करियर भले ही बड़े विवादों से गुजरा हो, लेकिन उनकी कमबैक परफॉर्मेंस साबित करती है कि असली टैलेंट को कोई विवाद दबा नहीं सकता. अब सभी की निगाहें उनके बाकी टूर और दिल्ली में होने वाले फिनाले शो पर हैं.

Tags:    

Similar News