शाहरुख खान की ये फिल्में सिनेमाघरों में बनाएंगी ताबड़तोड़ रिकॉर्ड्स
शाहरुख खान इस साल और साल 2025 में कई फिल्में लेकर आ रहे हैं. फैंस के लिए शाहरुख की जबरदस्त तैयारी है.;
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्मों को लेकर फैंस काफी बसब्री से इंतजार करते हैं. शाहरुख खान ने साल 2025 और 2026 के लिए तैयारी कर ली है. पिछले साल 2023 में शाहरुख खान अपने फैंस के लिए 3 फिल्में लेकर आए थे, जिसमें से 2 सुपरहिट रही. साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफा लकी साबित हुआ. चालिए जानते है शाहरुख खान किस- किस फिल्म में नजर आने वाले हैं.
शाहरुख खान फिल्म पठान के दूसरे पार्ट में दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू होगी. इसी के साथ फिल्म पठान के साथ आई फिल्म जवान के दूसरे पार्ट में दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग कब होगी इसके लिए थोड़ा तो इंतजार करना होगा.
यशराज के बैनर में बनने वाली फिल्म में भी शाहरुख खान नजर आएंगे. फिल्म की अनाउंसमेंट एक अनटाइटल्ड नेम से हो गई है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ सलमान खान भी नजर आएंगे. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
वहीं शाहरुख खान अपने बेटी सुहाना खान के साथ डेब्यू करते दिखाई देंगे. हांलाकि इस फिल्म का नाम अभी तक बताया नहीं गया है. सुहाना खान अपने पिता के साथ डेब्यू करने वाली हैं.
फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 में भी शाहरुख का एक दमदार रोल में दिखाई देंगे. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.