राकेश रोशन के फेवरेट स्टार थे Shahrukh Khan, अगर ऋतिक रोशन नहीं...

राकेश रोशन ने एक बार खुलासा किया था कि अगर ऋतिक रोशन नहीं होते तो वो शाहरुख खान के साथ काम करते.;

Update: 2025-01-10 13:12 GMT

आज बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2000 में एक्टर ने फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार शुरुआत की थी. जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, तो कई लोगों ने उन्हें सुपरस्टार्स में से आखिरी कहा. वो अक्सर अपने पिता और निर्देशक-निर्माता राकेश रोशन के साथ काम करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, एक इंटरव्यू में राकेश ने एक बार कहा था कि अगर ये एक शर्त होती तो वो केवल शाहरुख खान के साथ ही फिल्में बनाते?

राकेश रोशन ने शाहरुख खान और ऋतिक के बारे में कही बात

एक थ्रोबैक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने शाहरुख खान की तारीफ की थी. राकेश ने शाहरुख खान के साथ करण अर्जुन और कोयला जैसी फिल्मों में काम किया था. एक इंटरव्यू में राकेश ने शाहरुख खान को एक परफेक्ट एक्टर बताया और कहा था कि उनमें काफी अच्छा टैलेंट है. ऋतिक रोशन के पिता ने शाहरुख खान के साथ कॉमेडी, एक्शन और रोमांस जैसी फिल्में की हैं.

राकेश रोशन ने कहा, शाहरुथ खान बहुत अच्छे इंसान हैं. उनका दिल बहुत अच्छा है. वो बहुत ही शांत हैं. मैंने उन्हें कभी अपना आपा खोते नहीं देखा. कोयला के बाद, मैंने शाहरुख खान को किसी भी फिल्म में नहीं लिया क्योंकि तब तक ऋतिक रोशन फिल्मों में आ चुके थे. हंसते हुए कहा. इसलिए मैंने उनके साथ कहो ना... प्यार नहीं बनाई. अगर ऋतिक रोशन फिल्मों में नहीं होते, तो मैं शाहरुख के साथ फिल्में बनाता रहता.

जल्द ही हम शाहरुख को रोशन परिवार की द रोशन्स नाम की एक डॉक्यूमेंट्री में देखेंगे. इसमें राकेश रोशन, ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और कई सेलेब्स शामिल हैं. ये डॉक्यूमेंट्री 17 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ऋतिक की बात करें तो हम उन्हें इस साल एक्शन से भरपूर जासूसी थ्रिलर वॉर 2 में देखेंगे. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं.

Tags:    

Similar News