‘Om Shanti Om’ में फायर वाले सीन को शूट करने के बाद शाम कौशल को आने वाला था हार्ट अटैक

ओम शांति ओम में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

Update: 2024-11-12 08:49 GMT

फिल्म ओम शांति ओम को सुपरहिट हिंदी फिल्मों में से एक माना जाता है. साल 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 17 साल पूरे कर लिए हैं. फराह खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म अपनी कहानी, रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और फिल्मी हर चीज के लिए पसंद की जाती है. फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी और पुनर्जन्म की थी. फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो बेहद यादगार बन गए हैं.

इस फिल्म में आग के कई सीन शूट किए गए थे और देखने को भी मिले थे, क्योंकि ये कहानी का अहम हिस्सा था. ये फिल्म का टर्निंग प्वाइंट भी था. अब एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने ओम शांति ओम के लिए फायर सीन शूट करने के जोखिमों के बारे में बात खुलकर बात की है. विक्की कौशल के पिता शाम ने खुलासा किया कि ये सीन शूट करना हमारे लिए आसान नहीं था और वो हर दिन डर जाते थे. रोजाना सेट पर जाते समय वो यही उम्मीद करते थे कि चीजें ठीक से हो जाएं.

शाम कौशल ने ओम शांति ओम में आग वाले सीन के बारे में बात करते हुए बताया. फिल्म में इस सीन को शूट करने के लिए हमने असली आग का यूज किया गया था. एक्शन डायरेक्टर ने कहा कि उस वक्त वीएफएक्स तकनीक इतनी एडवांस नहीं थी. इसलिए, उन्हें सेट पर असली आग का इस्तेमाल करना पड़ा. इस सीन के लिए उन्होंने तीन कैमरों का यूज किया और जब इसे फिल्माया जा रहा था तब 60 लोग इस जगह पर काम कर रहे थे.

शाम कौशल ने आगे बताया कि उन्हें आग जलाने और बुझाने के समय को लेकर बेहद सावधान रहना पड़ा, क्योंकि एक-दो सेकंड की देरी भी खतरनाक साबित हो सकती थी. इस सीन को पूरा करने के लिए उन्हें 4-5 दिन की शूटिंग करनी पड़ी. हालांकि उन दिनों वो ज्यादा चिंता में थे. शाम ने खुलासा किया, ये ऐसा समय था जो आपको मार देते हैं और आपको ऐसा लगता है जैसे आपको दिल का दौरा पड़ने वाला है. मैं कई बार टूटा था. हालांकि, ऐसे सीन शूट करते वक्त शाहरुख खान काफी कूल थे. शाम ने बताया कि शाहरुख ने उनसे कहा था, 'पाजी टेंशन ना ले, मैं ऐसा निकल जाऊंगा. मैं ऐसे ही बाहर आऊंगा.

Tags:    

Similar News