Cannes में शामिल हुई Sharmila Tagore, 7 आइकोनिक फिल्में जो साबित करती हैं कि वो भारतीय सिनेमा की रानी हैं

शर्मिला टैगोर ने सिर्फ 13 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरु कर दिया था.;

Update: 2025-05-23 11:35 GMT
Sharmila Tagore Cannes 2025

शर्मिला टैगोर सिर्फ 13 साल की थीं जब महान निर्देशक सत्यजीत रे ने उन्हें अपनी फिल्म अपुर संसार में कास्ट किया. रवींद्रनाथ टैगोर की रिश्तेदार होने के नाते वो साहित्य और संस्कृति से तो परिचित थीं, लेकिन अभिनय में करियर बनाने का कोई खास इरादा नहीं था. साल 2014 में फिल्म क्रिटिक सुभाष के. झा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुद को एक्सीडेंटल एक्ट्रेस कहा था. उनका सपना शांति निकेतन जाकर डांस सीखने का था.

सत्यजीत रे से मिलने के बाद जिंदगी बदली

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, हर फिल्म के बाद सोचती थी अब छोड़ दूंगी, लेकिन ये सिलसिला चलता रहा. पहली हिंदी फिल्म कश्मीर की कली में खुद को देखकर भी संतुष्ट नहीं थी. आज 80 साल की उम्र में शर्मिला टैगोर 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग ले रही हैं, जहां उनकी क्लासिक फिल्म अरण्येर दिन रात्रि को वेस एंडरसन द्वारा रीस्टोर कर पेश किया गया है. फिल्म की स्क्रीनिंग में उनके साथ सिमी गरेवाल भी नजर आईं.

शर्मिला टैगोर की 7 बेहतरीन फिल्में जो हर सिनेमा प्रेमी को देखनी चाहिए
अपुर संसार (Amazon Prime Video)

1959 में रिलीज हुई सत्यजीत रे की इस क्लासिक फिल्म से शर्मिला ने डेब्यू किया. फिल्म एक युवा लेखक अपू और उसकी पत्नी अपर्णा की भावनात्मक यात्रा को दिखाती है. अपर्णा की मौत के बाद अपू अकेले अपने बेटे को पालता है.

कश्मीर की कली (Amazon Prime Video)

एक खूबसूरत रोमांटिक कॉमेडी जिसमें शर्मिला टैगोर ने कश्मीरी लड़की प्रिया का किरदार निभाया, जिसकी मुलाकात एक चुलबुले लड़के शम्मी कपूर से होती है. फिल्म में रोमांस के साथ कॉमिक मोड़ भी हैं.

अमर प्रेम (YouTube)

इस इमोशनल ड्रामा में शर्मिला ने पुष्पा का किरदार निभाया, जिसे पति छोड़ देता है. वो एक अकेले व्यक्ति आनंद राजेश खन्ना के साथ एक अनोखे रिश्ते में बंधती है. ये फिल्म बिना शर्त प्रेम और मानवीय भावनाओं की गहराई को दिखाती है.

देवी (Amazon Prime Video)

शर्मिला की सबसे प्रभावशाली भूमिकाओं में से एक. फिल्म में वो एक महिला की भूमिका में हैं, जिसे उसके ससुर देवी का अवतार मान लेते हैं. फिल्म अंधविश्वास और धार्मिक कट्टरता पर सवाल उठाती है.

आराधना (Amazon Prime Video)

1969 की यह क्लासिक लव स्टोरी वंदना शर्मिला और एयर फोर्स पायलट अरुण राजेश खन्ना के प्यार और बलिदान की कहानी है. वंदना को शादी के बाद कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जब अरुण की मृत्यु हो जाती है.

एन इवनिंग इन पैरिस (Amazon Prime Video)

इस रोमांटिक थ्रिलर में शर्मिला ने डबल रोल निभाया एक अमीर लड़की और एक कैबरे डांसर का. कहानी पेरिस की पृष्ठभूमि में सस्पेंस और रोमांस से भरपूर है.

अरण्येर दिन रात्रि (YouTube)

सत्यजीत रे की एक और बेहतरीन फिल्म जिसमें चार दोस्त छुट्टी मनाने जंगल जाते हैं. वहां उनकी मुलाकात कुछ स्थानीय लोगों और पड़ोसियों से होती है, जिससे उनकी सोच और व्यवहार में बदलाव आता है. फिल्म में शर्मिला, सौमित्र चटर्जी और सिमी गरेवाल जैसे कलाकार हैं.

Tags:    

Similar News