Sikandar First Song Out: Salman Khan- Rashmika Mandanna की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
हाल ही में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म Sikandar का पहला गाना Zohra Jabeen रिलीज हो गया है.;
मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म Sikandar का पहला गाना Zohra Jabeen आखिरकार रिलीज हो गया है और ये गाना इस ईद को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. शानदार म्यूजिक, दमदार कोरियोग्राफी और सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ ये गाना फैंस के दिलों पर राज करने वाला है.
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदास के निर्देशन में बने इस गाने की शूटिंग बेहद काफी बड़े- बड़े सेट पर अगल अंदाज में की गई है. रंगों, रिदम और धूमधड़ाके से भरपूर इस गाने में सलमान और रश्मिका की ऑन-स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फराह खान की कोरियोग्राफी में सलमान के स्टाइलिश डांस मूव्स और रश्मिका की ग्रेस ने इसे और भी खास बना दिया है.
गाने को प्रीतम ने कम्पोज किया है, जबकि नकाश अजीज और देव नेगी की एनर्जेटिक आवाज इसे और दमदार बना रही है. समीर और दानिश साबरी के लिखे बोल इतने कैची हैं कि गाना खत्म होने के बाद भी जुबान पर बना रहता है.
हाल ही में रश्मिका मंदाना ने सलमान खान के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान जब वो बीमार पड़ गईं, तो सलमान ने खुद उनका ख्याल रखा. वो बहुत ही डाउन-टू-अर्थ और केयरिंग इंसान हैं. जब उन्हें पता चला कि मैं ठीक नहीं हूं, तो उन्होंने तुरंत क्रू को कहा कि मुझे हेल्दी फूड और गरम पानी दिया जाए. वो सच में आपको खास स्पेशल फील कराते हैं.
आपको बता दें, 27 फरवरी को फिल्म सिकंदर का पहला टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले थे. फिल्म में सलमान और रश्मिका के अलावा सत्यराज, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और अंजिनी धवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और निर्देशन की कमान ए.आर. मुरुगदास ने संभाली है. ये फिल्म ईद 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.