Singer Pawandeep Rajan का हुआ गंभीर सड़क हादसा, अस्पताल में हुए भर्ती
सिंगर पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता गुजरात में हुए दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती हुए.;
भारत के लोकप्रिय सिंगर और इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन के फैंस के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है. पवनदीप का 5 मई 2025 को तड़के अहमदाबाद में एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
हादसा कैसे और कब हुआ?
पवनदीप एक निजी ट्रिप पर गुजरात के अहमदाबाद में थे. जब सोमवार सुबह करीब 3:40 बजे उनकी कार का हादसा हो गया. हादसे की वजहों की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक ये एक तेज रफ्तार की टक्कर थी. उनके साथ कार में कोई और मौजूद था या नहीं, इस पर भी अभी जानकारी आना बाकी है. पवनदीप को गंभीर चोटें आई हैं. खासकर बाएं पैर और दाहिने हाथ में. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में वो अस्पताल के बेड पर घायल अवस्था में दिखाई दे रहे हैं, जिससे उनके चाहने वालों में बेचैनी फैल गई है. डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है और जल्द ही मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है.
पवनदीप राजन: एक स्टार का सफर
पवनदीप ने उत्तराखंड से अपने करियर की शुरुआत की और अपनी मेहनत और प्रतिभा से इंडियन आइडल 12 का खिताब जीता. इसके पहले उन्होंने द वॉइस इंडिया 2015 जीता था, जिससे उनकी पहचान एक संवेदनशील और गहरे सुरों वाले गायक के रूप में बनी. उनकी गायकी में पहाड़ी लोक संगीत की झलक और आधुनिक संगीत का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है. उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स और लाइव शोज किए हैं, जो दर्शकों के दिलों को छू गए.
हाल ही में मनाया था जन्मदिन
पवनदीप ने कुछ ही दिन पहले 27 अप्रैल 2025 को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स और सेलेब्रिटीज़ ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. उनकी मुस्कुराती तस्वीरों और वीडियो के बीच अचानक आई ये खबर वाकई चौंकाने वाली है. जैसे ही हादसे की खबर आई, सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई. पवनदीप राजन सिर्फ एक गायक नहीं हैं, वो नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं. उन्होंने ये साबित किया है कि कला, समर्पण और मेहनत के दम पर कोई भी ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है.