स्टैंड-अप कॉमेडियन Varun Grover ने Ranveer Allahbadia की ली चुटकी, इंटरनेट पर छा गया वीडियो

स्टैंड-अप कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने रणवीर अलाहाबादिया विवाद और कॉमेडियनों के खिलाफ कानूनी मामले दायर करने पर तीखा और कड़ा रुख अपनाया.;

Update: 2025-02-21 11:41 GMT

समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत कई लोगों पर एफआईआर हो चुकी है. ऐसे में गीतकार, राइटर और कॉमेडी एक्टर वरुण ग्रोवर ने भी पूरे मामले में अपने अंदाज में चुटकी ली है. रणवीर अलाहाबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स के एक कमेंट को अश्लील माना गया. माता-पिता के ऊपर उनकी टिप्पणी ने कई लोगों को आहत किया, जिसके कारण कई राज्यों में पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं. जैसे-जैसे विवाद बढ़ता जा रहा है, कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने इस मामले पर अपनी सोच शेयर की.

वरुण ग्रोवर ने कॉमेडियनों पर चल रहे मामले पर किया मजाक

वरुण ग्रोवर ने हाल ही में एक स्टैंड-अप एक्ट के दौरान चल रही विवाद पर अपनी राय मजेदार तरीके से शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक क्लिप शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा, वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं करनी है. क्योंकि यही तो कॉमेडी की दुनिया का तरीका है. ये एक नया ट्रेड़ चल रहा है. ये एक पूरा प्रोसेस है. हम पहले लिखते हैं. 3 से 4 महीना नया कंटेंट लिखते हैं, फिर वो 1 घंटे का शो बनता है. फिर वो शो के साथ हम टूर करते हैं पूरे भारत में. जब टूर खत्म हो जाता है, तो हम उसे रिकॉर्ड करते हैं, यूट्यूब पर डालते हैं और फिर जेल चले जाते हैं. जिसे बाद सभी लोगों की हंसी सुनाई देती है.

उन्होंने आगे कहा, ये प्रोसेस होता है. सोचने का. आपको प्रोसेस में दखल नहीं देना चाहिए. ये एक नेचुरल ऑडर है चीजों का ठीक है. तो उसमें आप बीच में ना आए. आप ना करें रिकॉर्ड और मैं नहीं चाहता हूं कि मैं 9MB k वीडियो से जेल जाऊ. कम से कम High Quality वीडियो Full HD में जाके 4K 2K में जो शूट हुआ है उसकी वजह से जेल जाऊंगा. मुझे भी थोड़ी इज्जत मिले. ये नहीं की साला. है ना वो 6MB का ऐसा Shaky सा वीडियो है. समझ भी नहीं आ रहा मै नहीं हूं मैं जाकर DENY कर दू कि ये तो मैं नहीं हूं. मैं थोड़ा ये हूं सर ध्यान से देखो समय रैना है ये.

दूसरा है कि वैसे मैं Political Comedy कर रहा हूं. इसलिए भी वीडियो ना ही बनाओ. Political Comedy करते हुए मुझे ही डर लगता रहता है. लोग कितना डराते थे मुझे कॉमेडियन आस पास सब डराते थे. मत कर यार Neutral बाते किया कर ना. क्यों मुझे बंद जो जाएंगे. तेरे शो उन्होंने रणवीर के ऑनस्क्रीन बीयरबाइसेप्स पर भी तंज कसा और कहा, इसका शो पहले बंद होना चाहिए था क्योंकि नाम ही गलत था और फिर उसके बाद का कंटेंट देखो. ये काफी गलत लगता है.

रणवीर अलाहाबादिया का माफी वीडियो

यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया ने शो इंडिया गॉट लेटेंट पर की गई कई विवादास्पद और आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद माफी मांगी थी. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, जो मैंने इंडिया गॉट लेटेंट पर कहा, वो नहीं कहना चाहिए था. मुझे दुख है. रणवीर ने कहा, मेरी टिप्पणी सिर्फ अनुपयुक्त नहीं थी. ये तो हंसी मजाक भी नहीं थी. मुझे कॉमेडी करनी नहीं आती. मैं बस यहां माफी मांगने आया हूं. कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह इस्तेमाल करना चाहता हूं. जवाब साफ है, नहीं. बस माफी मांगने आया हूं.

Tags:    

Similar News