टीवी शो से करियर की शुरुआत, बड़े एक्टर के साथ सुपरहिट फिल्में लेकिन अब लाइमलाइट से दूर
अपनी इस स्टोरी में उस अभिनेता के सफर के बारे में जानेंगे जिसने एक टीवी होस्ट करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम किया.;
बॉलीवुड में कई अभिनेताओं ने इंडस्ट्री में कई बड़े नामों के साथ काम करने के बावजूद अपनी नौकरी छोड़ दी है और आज हम एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो शाहरुख खान और सलमान खान के साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन इन दिनों वो कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्टर विशाल मल्होत्रा की जो पिछले 25 सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं, फिल्मों, टीवी शो और यहां तक कि वेब शो के साथ-साथ क्रिकेट की एंकरिंग भी करते दिखाई दे चुके हैं. इन दिनों वो लाइमलाइट से दूर हैं.
विशाल मल्होत्रा ने शाहिद कपूर के साथ इश्क विश्क में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद वो सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ सलाम-ए-इश्क और कई फिल्मों में नजर आए थे. फिर उसके बाद उन्हें इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत में अपनी भूमिका के लिए जाना गया. इसके अलावा उन्हें काल और शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर में भी दिखा गया था.
विशाल मल्होत्रा को आखिरी बार साल 2017 की फिल्म तू है मेरा संडे में देखा गया था और उसके बाद वो खुद की अपनी प्रोडक्शन कंपनी चला रहे हैं. एक पुराने इंटरव्यू में विशाल मल्होत्रा ने बताया था कि उनका एक्टर बनने का मकसद सभी बड़े- बड़े कलाकारों के साथ काम करना था. चाहे वो फिल्में हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव शो. उन्होंने बताया फिल्म इश्क विश्क के बाद उन्हें मम्बो जैसे किरदार के लिए 30 से ज्यादा ऑफर मिले, जो कि फिल्म में उनका किरदार था. आपको बता दें, विशाल मल्होत्रा ने 25 साल पहले डीडी मेट्रो पर डिज्नी आवर शो से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी और जल्द ही इमेजिन दैट सीजन 2 को होस्ट करते दिखाई देंगे.