ये टीवी एक्टर ऑन स्क्रीन Salman Khan का बना था ‘नौकर’, दोनों की थी पहली सुपरहिट फिल्म
कई टीवी एक्टर ऐसे है जिन्होंने अपने करियर के शुरुआत में फिल्मों में छोटा रोल निभाकर अपना नाम कमाया और टीवी शो के हैं लीड एक्टर.;
कई ऐसे टीवी शो है जो आज भी कई सालों से लोगों का एंटरटेन कर रहा है. साथ ही उसके किरदार भी लोगों के दिलों-दिमाग में जमे हुए है. ऐसा ही एक शो है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा.’ इस टीवी शो के हर किरदार ने घर-घर में पहचान बनाई है. उनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो हर उम्र के लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं. ऐसा ही एक किरदार है ‘जेठालाल’ जिनका नाम सुनते ही सभी के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है. लेकिन क्या आपको पता है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करने से पहले उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में बहुत सी फिल्मों में कई छोटे रोल किए है.
यूं तो दिलीप जोशी टीवी पर राज करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था, जब वह बी-टाउन के सुपरस्टार सलमान खान के नौकर बने थे. जी हां, दिलीप जोशी ने फिल्म इंडस्ट्री में मूवी ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था. फिल्म में वह सलमान खान के नौकर ‘रामू’ का किरदार निभाते नजर आए थे. इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में शेयर किया और कहा, मैंने प्यार किया मेरी पहली फिल्म थी और लक्ष्मीकांत बेडे जी थे. इस फिल्म में मेरा तो बहुत ही छोटा रोल था तो मैं कभी साइड में बैठा रहता था, लेकिन सलमान जी को पता चला कि मैं थिएटर से हूं.
उन्होंने आगे बताया कि, सलमान खान से कभी कभार ऐसे बातचीत में बात होती थी तो वो कभी कभार पूछते थे कि ठीक होगा शॉट कुछ होगा तो ऐसे करना. क्योंकि सलमान खान के लिए भी उनका पहला प्रोजेक्ट था. लेकिन इतना डिसिप्लिन से पूरी शूटिंग थी बहुत मजा आता था. मैंने उनके साथ उस फिल्म में पहली बार काम किया था मेरा उनके साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा था और मैंने बहुत कुछ सीखा भी था.