Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिलीप जोशी से पहले इन स्टार्स को ऑफर हुआ था जेठालाल का किरदार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कॉमेडी टीवी सीरियल है. जेठालाल एक फेमस किरदार है और दिलीप जोशी ने इसे निभाकर हर घर में अपनी अलग पहचान बनाई है.

Update: 2024-11-01 17:19 GMT

टीवी कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी सीरियल में से एक है. इस शो की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और शो के हर किरदार का एक अलग फैन बेस है. टीवी सीरियल में दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाते हैं. वो इस किरदार के लिए अलग ही एक्टिंग करते दिखाई देते हैं और कोई भी दिलीप जोशी के बिना जेठालाल की कल्पना नहीं कर सकते. उनके डायलॉग्स और उनका अंदाज काफी मशहूर हो गया है. खासकर दिवाली के दौरान हम उनका मजेदार 'जय दिवाली' डायलॉग सुन रहे हैं.

हम सभी जानते हैं कि पहले राजपाल यादव को जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था. ये बात वो खुद पहले भी शेयर कर चुके हैं. हालांकि लो इसे स्वीकार नहीं कर सके. इन दिनों वो अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 में अपने कॉमिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. एक्टर भूल भुलैया के सभी पार्ट में दिखाई दिए.

इसके बाद हप्पू की उलटन पलटन के अभिनेता योगेश त्रिपाठी को भी TMKOC में जेठालाल की भूमिका की ऑफर की गई थी. हालांकि वो भी इसे स्वीकार नहीं कर सके. आज भी वो इस किरदार को खाने का गम मानते हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अली असगर हैं जो सबसे फेमस कॉमेडियन में से एक हैं. दिलीप जोशी से पहले उन्हें जेठालाल का रोल भी ऑफर किया गया था. हालांकि उन्होंने किन्हीं कारणों से इस शो को करने से मना कर दिया था.

मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरेशी को भी ये शो ऑफर किया गया था, लेकिन लगता है उनके साथ भी बात नहीं बनी. लेकिन आज भी उनके कॉमेडी को लोग मिस करते हैं. इन दिनों वो लाइमलाइट से दूर हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो स्टार कीकू शारदा को भी ये रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्हें भी फाइनल नहीं किया गया. उनके अलावा दिलीप जोशी को चंपकलाल की भूमिका की पेशकश की गई थी लेकिन उन्हें विश्वास था कि वो जेठालाल की भूमिका निभा सकते हैं और इसलिए उन्होंने इसके लिए ऑडिशन दिया. खैर, आज हम जेठालाल के रूप में किसी और को देख ही नहीं सकते हैं.

Tags:    

Similar News