इस हफ्ते OTT Platform पर नई फिल्में- वेब शो का तड़का,जानें क्या है खास
इस हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो पर जयदीप अहलावत की पाताल लोक का नया सीजन भी आने वाला है. नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते द रोशन्स नाम की डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज होगी.;
क्या आप अपनी वॉचलिस्ट में नए फिल्में और वेब शो एड करना चाहते हैं? तो इस हफ्ते की नई OTT रिलीज को बुकमार्क करना ना भूलें, जिसमें कई प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में, शो, कोरियन ड्रामा और डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं.
Hereditary
ये एक ऐसी डरावनी फिल्म है जो आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखने का वादा करती है. कहानी एनी नाम पर है और उसके परिवार के सदस्यों पर आधारित है जो अपनी मां की मौत के बाद एक भयानक सच्चाई को उजागर करने के बाद कई बुरी शक्तियों से जूझते हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Chidiya Udd
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की चिड़िया उड़ एक थ्रिलर ड्रामा है, जो राजस्थान की 20 साल सेहर नाम की महिला की कहानी बताती है, जो मुंबई अंडरवर्ल्ड के अपराधियों के बीच गोलीबारी में फंस जाती है. ये आप Amazon MX Player पर घर बैठे देख सकते हैं.
The Roshans
द रोशन्स एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जो बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक की कहानी सुनाने वाली है. ये कहानी शुरू होती है महान म्यूजिक डायरेक्टर रोशन लाल नागरथ से, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को क्लासिक कल्ट गाने दिए. फिर उनके बेटों एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन और संगीतकार राजेश रोशन ने विरासत को आगे बढ़ाया और अब उनके पोते ऋतिक रोशन इसकी कमान थामे हुए हैं. 17 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी.
I Want to Talk
ये फिल्म 17 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म की और इसमें अभिषेक बच्चन के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. कहानी एक ऐसे इंसान की है, जिसे अचानक पता चलता है कि उसकी जिंदगी के अब सिर्फ 100 दिन ही बचे हैं.
Paatal Lok season 2
पूरे पांच साल के बाद 'पाताल लोक' की वापसी हुई है। दूसरे सीजन में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी उर्फ जयदीप अहलावत एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच में जुटा है. ये सीरीज 17 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी.