बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने फिल्मी चकाचौंध छोड़ अपनाया संन्यास
आज सोशल मीडिया ने फैंस और सितारों के बीच की दूरी खत्म कर दी है, लेकिन पुराने दौर का वो बॉलीवुड जहां सितारों की जिंदगी किसी पहेली से कम नहीं थी.;
बॉलीवुड में कई सितारे आए और गए, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने ग्लैमर और शोहरत को त्यागकर आध्यात्मिक जीवन अपना लिया. आइए जानते हैं उन मशहूर अभिनेताओं के बारे में, जिन्होंने सन्यासी बनने का फैसला किया और अपनी जिंदगी को ईश्वर की भक्ति में समर्पित कर दिया.
1. ममता कुलकर्णी
एक समय की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी, जो करण अर्जुन और बाजी जैसी हिट फिल्मों में नजर आई थीं. उन्होने साल 2025 के महाकुंभ मेले में संन्यास ग्रहण कर लिया और आध्यात्मिक पथ अपना लिया था.
2. अनघा भोसले
टीवी शो अनुपमा में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा भोसले ने अभिनय की दुनिया छोड़कर भगवान कृष्ण की भक्ति का मार्ग अपनाया.
3. सोफिया हयात
बिग बॉस में नजर आ चुकीं सोफिया हयात ने साल 2016 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और आध्यात्मिक जीवन में प्रवेश कर लिया. अब वो गैया सोफिया मदर के नाम से जानी जाती हैं.
4. बर्खा मदान
1996 की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से पहचान बनाने वाली बर्खा मदान ने बौद्ध धर्म को अपना लिया और भिक्षुणी बन गईं. अब वो ग्यालटेन समतेन के नाम से जानी जाती हैं.
5. अनु अग्रवाल
आशिकी फिल्म से मशहूर हुईं अनु अग्रवाल ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और योग और आध्यात्मिक साधना की ओर मुड़ गईं.
6. तनुश्री दत्ता
आशिक बनाया आपने और ढोल जैसी फिल्मों से मशहूर हुईं तनुश्री दत्ता ने भी कुछ समय के लिए ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली और आध्यात्मिक जीवन अपनाने की कोशिश की.
7. विनोद खन्ना
1982 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना ने ओशो को अपना गुरु मान लिया और उनका नाम स्वामी विनोद भारती हो गया. हालांकि कुछ सालों बाद उन्होंने फिर से फिल्मों में वापसी की थी.
8. सुचित्रा सेन
आंधी और देवदास जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा रहीं सुचित्रा सेन ने 25 साल के सफल करियर के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपना जीवन रामकृष्ण मिशन को समर्पित कर दिया और पूरी तरह से सार्वजनिक जीवन से दूर हो गईं. इन सितारों ने दिखाया कि शोहरत ही सबकुछ नहीं होती, बल्कि आध्यात्मिक शांति भी जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है.