ऊंटों पर सवार होकर गोकुलधाम पहुंचेगा नया परिवार, बढ़ेगा एंटरटेनमेंट

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द होगा राजस्थानी परिवार का धमाकेदार स्वागत. रतन-रूपा और उनके बच्चे वीर-बंसरी शो में नया रंग भरेंगे.;

Update: 2025-08-20 09:55 GMT
TMKOC New Family Entry

टीवी के सबसे लंबे और मशहूर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब एक नए मोड़ पर पहुंचने जा रहा है. गोकुलधाम सोसाइटी, जहां गुजराती, पंजाबी, मराठी और तमाम संस्कृतियों का संगम देखने को मिलता है, अब एक नए राजस्थानी परिवार का स्वागत करने के लिए तैयार है. शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने दर्शकों से डबल एंटरटेनमेंट का वादा किया है.

धूमधाम से होगी एंट्री

राजस्थानी परिवार की एंट्री किसी खास एपिसोड में पारंपरिक अंदाज में होगी. परिवार के सदस्य चटकीले राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे ऊंटों पर सवार होकर सोसाइटी में आएंगे. इस दौरान सोसाइटी के सभी लोग उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. खास बात यह है कि इस एपिसोड में खुद असित कुमार मोदी भी दिखाई देंगे और दर्शकों को नए परिवार से मिलवाएंगे.

क्यों चुना गया यह परिवार?

असित मोदी ने बताया कि इस भूमिका के लिए कई कलाकारों ने ऑडिशन दिया था. लेकिन टीम ने ऐसे चेहरों को चुना जो एक पारिवारिक कॉमेडी शो के प्रति ईमानदारी और गहरी समझ रखते हों. उन्होंने कहा, "जब भी हमने नए और दिलचस्प किरदार पेश किए हैं, दर्शकों ने उन्हें खुले दिल से अपनाया है. जिस तरह जेठालाल, भिड़े, माधवी, बबीता जी, अब्दुल और अन्य किरदार आज लोगों के फेवरेट बन चुके हैं, मुझे यकीन है कि ये परिवार भी दर्शकों के दिलों में जल्द ही जगह बना लेगा."

कौन निभाएंगे किरदार?

नए परिवार में कई दिलचस्प किरदार शामिल होंगे. रतन बिंजोला – जयपुर के एक साड़ी की दुकान के मालिक का किरदार निभाएंगे कुलदीप गोर, जो एक फेमस गुजराती एक्टर हैं. रूपा बदीतोप – रतन की पत्नी का रोल निभाएंगी टीवी एक्ट्रेस धरती भट्ट. शो में वह एक हाउसवाइफ के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटर के रूप में भी नजर आएंगी. बच्चे वीर और बंसरी – इनके बच्चों के किरदार निभा रहे हैं अक्षन सेहरावत (वीर) और माही भद्रा (बंसरी). ये दोनों बच्चे सोसाइटी की टप्पू सेना के बाद शो में नए जोश और मस्ती का तड़का लगाएंगे.

दर्शकों के लिए नई ताज़गी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा हैसमय-समय पर नए कैरेक्टर्स और ट्विस्ट ने शो को ताज़ा बनाए रखा है. अब इस नए राजस्थानी परिवार के आने से सोसाइटी में हास्य और संस्कृति का नया रंग भर जाएगा.

Tags:    

Similar News