Netflix पर छा गए हैं ये टॉप कोरियन ड्रामा, आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होने चाहिए ये सीरीज

नेटफ्लिक्स पर इस वक्त छा रहे टॉप कोरियन ड्रामा, जिन्हें आपको अभी अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करना चाहिए.;

Update: 2025-07-26 02:06 GMT
Trending Korean dramas Netflix

आज के ओटीटी के दौर में हर तरह का कंटेंट कुछ क्लिक में उपलब्ध है, लेकिन अगर आप कोरियन ड्रामा (K-Drama) के दीवाने हैं, तो नेटफ्लिक्स पर कुछ ऐसी बेहतरीन सीरीज ट्रेंड कर रही हैं, जिन्हें आप मिस नहीं कर सकते. यहां हम आपको बता रहे हैं नेटफ्लिक्स पर इस वक्त छा रहे टॉप कोरियन ड्रामा, जिन्हें आपको अभी अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करना चाहिए.

Squid Game Season

‘स्क्विड गेम’ ने पहले ही अपने पहले सीजन से दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. अब इसका सीजन 2 और 3 भी नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रहा है. सीजन 2 को मिल चुके हैं 117.3 मिलियन व्यूज. वहीं सीजन 3 को रिलीज के सिर्फ 4 दिनों में ही 70 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस सीरीज की कहानी, थ्रिल और सस्पेंस ऑडियंस को बांधे रखती है. अगर आपने अब तक नहीं देखा है तो ये आपकी वॉचलिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए.

When Life Gives You Tangerines

ये कोरियन ड्रामा आपको रोमांस, इमोशन और इंस्पिरेशन की तिकड़ी देगा. ‘When Life Gives You Tangerines’ एक रोमांटिक स्टोरी है जो जिंदगी के गहरे संदेश देती है. अब तक इसे 34.8 मिलियन दर्शकों ने देखा है. इसकी कहानी दिल को छू जाने वाली है और जिंदगी की सच्चाइयों से जुड़ी हुई लगती है. अगर आप दिल से जुड़ी कहानियां पसंद करते हैं तो ये शो आपको जरूर पसंद आएगा.

The Trauma Code: Heroes on Call

मेडिकल ड्रामा पसंद करने वालों के लिए ‘द ट्रॉमा कोड: हीरोज ऑन कॉल’ एक बेहतरीन विकल्प है. इस सीरीज को 30 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं. शो में मेडिकल प्रोफेशनल्स की असल ज़िंदगी की मुश्किलें और जज़्बा बखूबी दिखाया गया है. नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में ये सीरीज तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

Melo Movie

अगर आप धीमी और इमोशनल लव स्टोरीज़ देखना पसंद करते हैं तो ‘मेलो मूवी’ आपके लिए एकदम परफेक्ट है. इसकी कहानी बेहद संवेदनशील और भावुक है. रिलेशनशिप्स की जटिलताओं को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया गया है. ये शो दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है.

Weak Hero Class

‘वीक हीरो क्लास 1’ एक युवा छात्र की कहानी है, जो अपनी बुद्धि और हिम्मत से बुलियों से लड़ता है. क्लास 1 को अब तक 22 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसका सीक्वल ‘Weak Hero Class 2’ को भी 19 मिलियन व्यूज मिले हैं. ये सीरीज युवा दर्शकों में बेहद लोकप्रिय है और इसका एक्शन, इमोशन और मैसेजिंग तीनों ही ज़बरदस्त हैं.

नेटफ्लिक्स पर इस वक्त कोरियन ड्रामा की एक से बढ़कर एक शानदार रेंज मौजूद है. स्क्विड गेम जैसी इंटरनेशनल हिट से लेकर Tangerines जैसी दिल छूने वाली कहानियों तक, हर जॉनर का स्वाद आपको मिलेगा. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस वीकेंड क्या देखना है, तो ऊपर दी गई लिस्ट को फॉलो करें और अपने वॉच टाइम को वर्थ इट बनाएं.

Tags:    

Similar News