Jallianwala Bagh हत्याकांड पर बनी वेब सीरीज The Waking of a Nation का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए 4 खास बातें

आने वाली वेब सीरीज The Waking of a Nation जिसमें तारुक रैना और निकिता दत्ता लीड रोल में है. इस सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये सीरीज जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है और इसकी झलक ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. आइए जानते हैं कि ये सीरीज क्यों खास है.;

Update: 2025-02-25 11:45 GMT

राम माधवानी, जो नीरजा और आर्या जैसी बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज बना चुके हैं. अब एक और दमदार प्रोजेक्ट लेकर आए हैं. उनकी नई वेब सीरीज The Waking of a Nation जिसमें तारुक रैना और निकिता दत्ता अहम किरदार में हैं. ये सीरीज जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो एक दिलचस्प और इमोशनल कहानी की झलक देता है.

आइए जानते हैं कि इस सीरीज के बारे में

1. दमदार एक्टिंग परफॉर्मेंस

ट्रेलर में तारुक रैना और निकिता दत्ता की शानदार एक्टिंग की झलक देखने को मिलती है. उनके अलावा, साहिल मेहता, भावशील सिंह सहनी, अलेक्जेंडर वेस्ट और पॉल मैकइवान भी अहम किरदार निभा रहे हैं. सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन लग रही है, जो इस सीरीज को और भी रोचक बनाती है.

2. देशभक्ति का जज़्बा

2 मिनट 13 सेकंड के इस ट्रेलर में जलियांवाला बाग हत्याकांड के सच को सामने लाने की कोशिश दिखाई गई है. ट्रेलर में इस घटना की एक झलक देखने को मिलती है, जिससे ये साफ होता है कि ये सिर्फ एक सामान्य कहानी नहीं, बल्कि ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ न्याय की लड़ाई होगी. तारुक रैना और निकिता दत्ता के किरदार ये साबित करना चाहते हैं कि ये सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि एक साजिश थी. ये कहानी देशभक्ति की भावना को जगाने वाली होगी और हर भारतीय के दिल को छू जाएगी.

इस ट्रेलर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था. साथ ही कैप्शन में लिखा, जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की साजिश का पता लगाएं, क्योंकि एक राष्ट्र जागता है. निर्माता और निर्देशक राम माधवानी आपके लिए सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक शो लेकर आए हैं. The Waking Of A Nation.

3. राम माधवानी का बेहतरीन निर्देशन

इस सीरीज का निर्देशन राम माधवानी ने किया है, जिनकी फिल्म नीरजा ने नेशनल अवॉर्ड जीता था. ये फिल्म भी एक सच्ची घटना पर आधारित थी. उनकी वेब सीरीज आर्या, जिसमें सुष्मिता सेन लीड रोल में थीं. उनके निर्देशन में बनी हर कहानी दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ती है, इसलिए उनकी ये नई वेब सीरीज भी खास होने वाली है.

4. भारतीय इतिहास का अहम अध्याय

13 अप्रैल 1919 को हुआ जलियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक बेहद महत्वपूर्ण मोड़ था. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था और आजादी की लड़ाई को और तेज कर दिया था. इस ऐतिहासिक घटना पर आधारित ये वेब सीरीज हमें उस दौर की हकीकत से रूबरू कराएगी और हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को और करीब से समझने का मौका देगी.

रिलीज डेट- स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

The Waking of a Nation 7 मार्च 2025 को Sony LIV पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज की कहानी शांतनु श्रीवास्तव, शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी ने लिखी है. देशभक्ति, इतिहास और सशक्त कहानी को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह वेब सीरीज एक must-watch होने वाली है.

Tags:    

Similar News