Vipul Goyal ने India’s Got Latent विवाद पर ली चुटकी, पुलिस को दिया बयान
कॉमेडियन विपुल गोयल भी अब India Got Latent विवाद पर मजाक करते नजर आए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, विपुल ने न केवल खुद पर बल्कि शो के कई जजों और विवाद में शामिल सभी लोगों पर तंज कसा.;
कॉमेडियन विपुल गोयल भी अब India Got Latent विवाद पर मजाक करते नजर आए. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, विपुल ने न केवल खुद पर बल्कि शो के कई जजों और विवाद में शामिल सभी लोगों पर तंज कसा. विपुल गोयल ने अपने वीडियो की शुरुआत मजाकिया अंदाज में करते हुए कहा, अभी देखा आपने India Got Latent की कंट्रोवर्सी, क्या पेला हमको यार! आपको तो मजा आ गया होगा? विपुल की इस बात पर दर्शकों ने मजाक में लिया. शो के दौरान उन्होंने जो टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने किसी विवाद की आशंका जताई थी, उस पर भी दर्शकों ने उनसे सवाल किया. इस पर उन्होंने झट से जवाब दिया, मैंने कोई प्रिडिक्शन नहीं किया था, तू मुझे काली जुबान मत बुला.
विपुल ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. हालांकि, उन्होंने ये साफ कर दिया कि वो अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर सकते. इसके बाद उन्होंने विवाद पर हो रही तीखी प्रतिक्रियाओं का मजाक उड़ाते हुए कहा, लोग कह रहे हैं कि इन्हें कम से कम फांसी होनी चाहिए. कम से कम? ज्यादा क्या होगा इससे? मरी हुई बॉडी के साथ अब ये लोग पॉडकास्ट कराएंगे?
विपुल ने YouTuber रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ BeerBiceps पर भी कटाक्ष किया, जो विवाद के बाद से मौत की धमकियां मिलने की बात कह रहे हैं. उन्होंने मजाक में कहा, BeerBiceps बेचारा लिख रहा है कि उसे डेथ थ्रेट्स आ रहे हैं. वहां लोग कमेंट में पूछ रहे हैं. कभी मौत के बारे में सोचा है? विपुल गोयल ने कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुकेश खन्ना को भी नहीं बख्शा, जिन्होंने शो और उसके जजों की खुलकर आलोचना की थी.
विपुल गोयल अकेले नहीं हैं, जो इस विवाद को लेकर मजाक कर रहे हैं. हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव कपूर ने भी अपने शो के दौरान इस मुद्दे पर मजाक किया. उन्होंने कहा, अरे भाई क्या बवाल हो गया यार. इतनी बड़ी बात तो है ही नहीं. हो गया, निकल गया मुंह से यार. गौरव का मानना था कि रणवीर ने बहुत जल्दी माफी मांग ली और पूरा विवाद बेवजह तूल पकड़ गया है.
India’s Got Latent के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा था, जिसके बाद ये मामला तूल पकड़ गया. इस विवाद में शो के होस्ट समय रैना, पैनलिस्ट्स और कई गेस्ट भी घिर गए. रणवीर और कई जजों के खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज हुईं, रणवीर ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, मामला महाराष्ट्र और असम पुलिस तक पहुंचा और ये विवाद संसद तक भी पहुंच गया, जहां कई नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की.