वॉर 2 ने रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड, 7 घंटे में 1 लाख डॉलर बुकिंग

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने नॉर्थ अमेरिका में रिलीज से पहले सिर्फ 7 घंटे में 1 लाख डॉलर की एडवांस बुकिंग कर रिकॉर्ड तोड़ा.;

Update: 2025-08-02 11:21 GMT
War 2 Advance Booking Record

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ का फैन्स लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स इस फिल्म को दमदार और ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म की जबरदस्त चर्चा हो रही है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. YRF स्पाई यूनिवर्स की इस मेगा फिल्म ने रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है.

सिर्फ 7 घंटे में 1 लाख डॉलर की बुकिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘वॉर 2’ ने नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने मात्र 7 घंटे में 100,000 डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया. इस तरह ये इतनी तेजी से ये मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड जूनियर एनटीआर की ही फिल्म ‘देवरा’ के नाम था, जिसने इस साल की शुरुआत में 11 घंटे 37 मिनट में ये आंकड़ा पार किया था. लेकिन ‘वॉर 2’ ने ये उपलब्धि उससे भी तेज हासिल की, जो फैन्स के बीच फिल्म की अपार डिमांड को दर्शाता है.

फिल्म प्रमोशन से पहले ही जबरदस्त हाइप

दिलचस्प बात ये है कि मेकर्स ने अब तक फिल्म का कोई प्रमोशनल इवेंट या टीजर कैंपेन आयोजित नहीं किया है. इसके बावजूद प्री-सेल्स का ये रिकॉर्ड वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के अगले चैप्टर को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को साबित करता है.

‘वॉर 2’ की खास बात ये है कि ये बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को पहली बार साथ लाने जा रही है. फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और हाई-वोल्टेज फाइट सीन देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं, फिल्म में एक डांस फेस-ऑफ भी होगा, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.

Tags:    

Similar News