कौन है वो जिसने ठुकरा दिया दो हजार करोड़ का ऑफर?

इस फिल्म के लिए ये एक्टर दुनिया की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के लिए पहली पसंद थे. कौन है वो?;

Update: 2024-11-12 10:32 GMT

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म अवतार जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित थी. ये फिल्म दुनिया की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. 3डी में बनी ये अवतार फिल्म एक्टर सैम वर्थिंगटन के करियर के लिए एक मील का पत्थर बनकर साबित हुई थी, जो जेक सुली का रोल निभाते नजर आए थे, लेकिन आपको बता दें, इस फिल्म के लिए वर्थिंगटन पहली पसंद नहीं थे. हमारी इस स्टोरी में जानें कि जेम्स कैमरून की फिल्म में ये रोल सबसे पहले किसे ऑफर किया गया था.

अमेरिकी एक्टर, निर्माता और स्टोरी राइटर मैट डेमन, जिन्होंने गुड विल हंटिंग और ओपेनहाइमर जैसी ऑस्कर वीनर फिल्मों समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें, इस फिल्म के लिए कैमरून ने पहली बार जेक सुली की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने किन्ही कारण से इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था. लेकिन वो इस बात से अनजान थे कि उनको ये नहीं पता था कि वो किसी एक्टर को किसी एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस का चेक दे रहे थे.

ये रोल मैट डेमन को फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई के 10 प्रतिशत हिस्से के साथ ऑफर की गई थी. जिसका मतलब होता है कि वो लगभग 250 मिलियन डॉलर यानी 2,000 करोड़ रुपये कमा सकते थे. दिलचस्प बात ये है कि अवतार ने 3 बिलियन डॉलर यानी 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

Tags:    

Similar News