Success Story: तीसरे प्रयास में UPSC पास कर बनें IAS, फिर रचाई शादी
IAS अधिकारी प्रवीण कुमार और अनामिका सिंह बिहार के रहने वाले हैं और साल 2020 बैच में साथ थे. हाल ही में इस कपल ने शादी की, जिससे वो सोशल मीडिया पर छा गए हैं.;
IAS अधिकारी प्रवीण कुमार और अनामिका सिंह की लव स्टोरी और शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों साल 2020 के बैच में एक साथ थे और IAS अधिकारी हैं. बिहार से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण कुमार वर्तमान में बिहार में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि अनामिका सिंह उत्तराखंड में पोस्ट हैं. UPSC परीक्षा पास कर अपने सपने को साकार करने वाले इस कपल ने हाल ही में शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोगों से खूब सराहना मिल रही है.
IAS प्रवीण कुमार IIT से UPSC टॉपर बनने तक का सफर
बिहार के जमुई जिले के रहने वाले प्रवीण कुमार के पिता मेडिकल स्टोर चलाते हैं और उनकी मां होम मेकर हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जमुई से पूरी की और फिर JEE परीक्षा पास कर IIT कानपुर से बीटेक किया. इंजीनियरिंग के बाद प्रवीण ने सिविल सेवा में जाने का फैसला किया. पहले दो प्रयास असफल रहे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल की. फिर उन्हें बिहार कैडर में IAS अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया.
IAS अनामिका सिंह BPSC से UPSC तक का सफर
अनामिका सिंह बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के बखरी गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता सेना से अधिकारी हैं, जिसके चलते उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा यमुनानगर आर्मी स्कूल से पूरी की थी. 12वीं के बाद अनामिका ने AIT पुणे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. इसके बाद वो UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं. इसी दौरान उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा दी और 65वीं BPSC परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की. हालांकि पहले दो प्रयासों में वो UPSC परीक्षा पास नहीं कर सकीं, लेकिन कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ उन्होंने 2020 में सफलता प्राप्त की और 348वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बनीं. साल 2021 में उन्हें उत्तराखंड कैडर मिला.
बिहार के IAS अधिकारियों की शादी
अनामिका और प्रवीण ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शानदार शादी की, जिसमें कई राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की. इन दिनों प्रवीण कुमार बिहार के नालंदा जिले में हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) के रूप में कार्यरत हैं, जबकि अनामिका सिंह उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में SDM पद पर सेवाएं दे रही हैं.