IAS Success Story: Sulochana Meena गांव से निकलकर सिर्फ 22 साल की उम्र में बनीं IAS अधिकारी

राजस्थान के सवाई माधोपुर की सुलोचना मीणा ने सिर्फ 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास कर ली थी. उनका कहना है कि UPSC में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता.;

Update: 2025-03-05 09:14 GMT

UPSC CSE परीक्षा पास करना हर युवा का सपना होता है, लेकिन ये आसान नहीं होता. कई लोग कड़ी मेहनत और फोकस के साथ पहली ही कोशिश में सफलता हासिल कर लेते हैं. ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है सुलोचना मीणा की, जो मात्र 22 साल की उम्र में IAS अधिकारी बनीं. सुलोचना मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के अदलवाड़ा गांव से हैं. उन्होंने 2021 में पहली बार UPSC CSE परीक्षा दी और अखिल भारतीय स्तर पर अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में 6वीं रैंक प्राप्त की. इस उपलब्धि के साथ वो अपने गांव की सबसे युवा IAS अधिकारी बन गईं.

सुलोचना का बचपन से ही IAS बनने का सपना था. इसलिए 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद वो दिल्ली चली गईं और वहां दिल्ली यूनिवर्सिटी से बॉटनी में BSc की डिग्री हासिल की. एक इंटरव्यू में सुलोचना ने अपनी UPSC परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने हर संभव जगह से ज्ञान हासिल किया, खासकर अखबार पढ़े और मॉक टेस्ट दिए. इसके अलावा उन्होंने YouTube और Telegram जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की भी मदद ली थी.

जरुरी टिप्स

रोज 8 से 9 घंटे पढ़ाई करना.

NCERT की किताबों को जरुर पढ़ना.

अखबारों और करंट अफेयर्स पर खास ध्यान देना.

सुलोचना का मानना है कि UPSC में सफल होने के लिए लक्ष्य और आत्मविश्वास बहुत ज़रूरी है. उन्होंने कहा, सबसे पहले ये तय करें कि आप UPSC क्यों पास करना चाहते हैं. एक बार जब आपका लक्ष्य स्पष्ट हो जाए, तो पूरी मेहनत और लगन से उस पर ध्यान दें. इस परीक्षा में सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, खुद पर विश्वास रखें और कभी हार न मानें.

Tags:    

Similar News