भारतीय हॉकी टीम ने देश को दिलाया एक और मैडल, कांस्य पदक जीता

By :  Lalit Rai
Update: 2024-08-08 00:45 GMT
Live Updates - Page 3
2024-08-08 04:12 GMT

शेयर बाजार में सुस्ती

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 200 और निफ्टी 60 अंक नीचे है।

2024-08-08 03:45 GMT

विनेश के संन्यास पर महावीर फोगाट

विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि विदेश से आने के बाद विनेश को समझाएंगे कि संन्यास लेने का फैसला बदल ले। बता दें कि सौ ग्राम अधिक वजन की वजह से वो अयोग्य घोषित हो गई थीं।

2024-08-08 02:31 GMT

मेडलिस्ट की तरह करेंगे सम्मान

विनेश फोगाट भले ही वजन की वजह से पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराई गईं। लेकिन हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि उन्हें सिल्वर मेडल विजेता वाला इनाम और सुविधाएं मिलेंगी। यही नहीं उनका सम्मान भी किसी मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। 


2024-08-08 01:40 GMT

मेडल पाने में चूक गईं मीराबाई

वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू मेडल से चूक गईं। 114 वजन नहीं उठा सकीं। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर जीतने में कामयाब हुई थीं।

2024-08-08 00:48 GMT

विनेश फोगाट ने रेसलिंग से लिया संन्यास

100 ग्राम वजन अधिक होने से विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया था। यह ना सिर्फ उनके लिए बल्कि देश की 140 करोड़ जनता के लिए झटका था। अब उन्होंने रेसलिंग से संन्यास ले लिया है। विनेश ने एक्स पर लिखा कि माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 


Tags:    

Similar News