महाराष्ट्र में एक तो झारखंड में दो चरणों में डाले जाएंगे वोट, 23 नवंबर को नतीजे होंगे घोषित
भारत के चुनाव आयोग ने मंगलवार को आगामी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है.;
Maharashtra and Jharkhand assembly elections: भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार, 15 अक्टूबर को आगामी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को 2 चरणों में वोटिंग होगी. दोनों राज्यों के मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.
बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. जबकि झारखंड का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है. आगामी महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी (शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-शरद पवार गुट, कांग्रेस) और सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (भाजपा, शिवसेना-एकनाथ शिंदे गुट, एनसीपी-अजित पवार गुट) के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा.
वहीं, झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में 81 निर्वाचन क्षेत्रों (44 सामान्य, 9 एससी, 28 एसटी) के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. बता दें कि साल 2019 में झारखंड के चुनाव पांच चरणों में हुए थे.