विदेश मंत्रालय ने खारिज किया आरोप, ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को नहीं दी गई जानकारी

Ministry of External Affairs: यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत-पाकिस्तान संबंधों और आतंकी ठिकानों पर की जा रही सैन्य कार्रवाई को लेकर देश में पहले से ही रणनीतिक बहस चल रही है.;

Update: 2025-05-17 15:25 GMT

Operation Sindoor: विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया,जिसमें कहा गया था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी थी. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह बयान पूरी तरह से तथ्यों का गलत प्रस्तुतीकरण है. बता दें कि यह स्पष्टीकरण उस समय आया, जब विपक्ष की ओर से यह आरोप लगाया गया कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने खुद स्वीकार किया कि पाकिस्तान को पहले से सूचना दी गई थी.

बयान तोड़-मरोड़ कर किया गया पेश

विदेश मंत्रालय की एक्सपी डिवीजन (XP Division) ने बयान जारी करते हुए कहा कि विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने कहा था कि ऑपरेशन शुरू होने के बाद, हमने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. इसे गलत ढंग से यह बताया जा रहा है कि यह चेतावनी ऑपरेशन शुरू होने से पहले दी गई थी, जो पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है.

राहुल गांधी ने वीडियो पर सवाल

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें जयशंकर यह कहते सुने गए कि ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा कि हम आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं, ना कि सेना पर. इसलिए सेना को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. लेकिन उन्होंने हमारी सलाह नहीं मानी.

इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने पोस्ट किया कि हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक गंभीर अपराध था. विदेश मंत्री ने खुद यह सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है. यह किसके निर्देश पर हुआ? इसके कारण हमारी वायुसेना को कितने विमान गंवाने पड़े?

राजनीतिक विवाद तेज

राहुल गांधी के इस हमले के बाद यह मुद्दा राजनीतिक रूप से गरमा गया है. विपक्ष इस पूरे प्रकरण को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला बताते हुए सरकार से जवाब मांग रहा है. वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि जयशंकर के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद ही पाकिस्तान को संदेश भेजा गया था.

Tags:    

Similar News