चुनाव के बाद अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव करेंगे पारित: उमर अब्दुल्ला
रेल मंत्री ने जताया साजिश का शक
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई. यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई.
साबरमती एक्सप्रेस के 20 कोच पटरी से उतरे
कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकोमोटिव पायलट ने रेलवे को बताया है कि एक बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. रेल के 20 कोच पटरी से उतरे हैं. यात्रियों को वहां से कानपुर ले जाया जा रहा है ताकि वो गंतव्य तक पहुंच सके.