जयंत चौधरी ने शपथ ली
आरएलडी के राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ दिलाई गई.ये आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
जीतेंद्र सिंह ने ली शपथ
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में डॉ जीतेंद्र सिंह ने शपथ ली, ये जम्मू के उधमपुर से सांसद चुने गए हैं. पिछली सरकार में पीएमओ में मंत्री रहे हैं.
राव इंद्रजीत ने ली शपथ
गुरुग्राम से निर्वाचित राव इंद्रजीत ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ ली.
चिराग पासवान ने ली शपथ
एलजेपी रामविलास गुट से पार्टी की तरफ से चिराग पासवान ने मंत्री पद की शपथ ली. ये बिहार के हाजीपुर से सांसद चुने गए हैं.
जी किशन रेड्डी ने ली शपथ
बीजेपी की तरफ से जी किशन रेड्डी ने मंत्री पद की शपथ ली. ये तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद चुने गए हैं. पिछली सरकार में गृहराज्य मंत्री की भूमिका में थे.
हरदीप सिंह पूरी ने ली शपथ
बीजेपी की तरफ से हरदीप सिंह पूरी ने मंत्री पद की शपथ ली. ये यूपी से राज्यसभा के सदस्य है. पिछली सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे हैं.
भूपेंद्र यादव ने ली शपथ
बीजेपी की तरफ से भूपेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. ये राजस्थान के अलवर से निर्वाचित हुए हैं. ये पेशे से वकील रहे हैं. लोकसभा का सांसद बनने से पहले उच्च सदन का हिस्सा रहे हैं.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली शपथ
बीजेपी की तरफ से गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंत्री पद की शपथ ली. ये राजस्थान के जोधपुर से निर्वाचित हुए हैं. मोदी सरकार के दूसके कार्यकाल में जल शक्ति मंत्री थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली शपथ
बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री पद की शपथ ली. ये मध्य प्रदेश के गुना से निर्वाचित हुए हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सिविल एविएशन मंत्री रहे हैं.
अश्विनी वैष्णव ने ली शपथ
बीजेपी की तरफ से अश्विनी वैष्णव ने मंत्री पद की शपथ ली. ये राज्यसभा के सांसद है. आईएएस अधिकारी के तौर पर करियर की शुरुआत की थी.