गिरिराज सिंह ने ली शपथ
बीजेपी की तरफ से गिरिराज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. ये बिहार के बेगूसराय से निर्वाचित हुए हैं. मोदी 2.O में ये फिशरीज विभाग के मंत्री रहे हैं.
प्रह्लाद जोशी ने ली शपथ
बीजेपी की तरफ से प्रह्लाद जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली. ये कर्नाटक के धारवाड़ से निर्वाचित हुए हैं. मोदी 2.O में ये संसदीय कार्य मंत्री रहे हैं.
मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर जश्न
देश के अलग अलग हिस्सों में एनडीए की शपथ ग्रहण का समारोह का जश्न मनाया जा रहा है. पुणे, में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और जश्न मनाया।
राजीव रंजन सिंह ने ली शपथ
जेडीयू की तरफ से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. ये बिहार के मुंगेर से निर्वाचित हुए हैं. इन्हें सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है.
जीतन राम मांझी ने ली शपथ
हिंदुस्तान अवाम मोर्चा की तरफ से जीतन राम मांझी ने मंत्री के पद पर शपथ ली. ये बिहार के गया से निर्वाचित हुए हैं. बिहार के सीएम भी रहे हैं.
धर्मेंद्र प्रधान ने ली शपथ
धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री के पद पर शपथ ली. ये ओडिशा के संबलपुर से निर्वाचित हुए हैं. पिछली सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे हैं.
पीयूष गोयल ने ली शपथ
पीयूष गोयल ने मंत्री के पद पर शपथ ली. ये मुंबई उत्तर से निर्वाचित हुए हैं. 2010 से लगातार ये राज्यसभा सांसद रहे हैं.
एच डी कुमारस्वामी ने ली शपथ
कर्नाटक के पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी ने मंत्री पद की शपथ ली. ये कर्नाटक में जेडीएस के बड़े नेता हैं. मांड्या सीट से ये निर्वाचित हुए हैं.
एस जयशंकर- एम एल खट्टर ने ली शपथ
डॉ एस जयशंकर ने मंत्री के पद पर शपथ ली, इसके साथ ही हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्री पद की शपथ ली.
शिवराज सिंह चौहान- सीतारमण ने ली शपथ
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ निर्मला सीतारमण ने भी मंत्री पद की शपथ ली.