मोदी के हाथ में एनडीए 3.O की कमान, शपथ की लगाई हैट्रिक

By :  Lalit Rai
Update: 2024-06-09 11:48 GMT
Live Updates - Page 5
2024-06-09 14:05 GMT

जे पी नड्डा-नितिन गडकरी ने ली शपथ

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने  मंत्री के पद पर शपथ ली, बता दें कि मौजूदा समय में वो राज्यसभा के सांसद है.


इसके साथ ही नितिन गड़करी ने भी शपथ ली.


2024-06-09 14:01 GMT

राजनाथ सिंह- अमित शाह ने ली शपथ

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह ने मंत्री पद की शपथ ली. राजनाथ सिंह यूपी के लखनऊ से निर्वाचित हुए हैं और अमित शाह ने गांधीनगर से शानदार जीत हासिल की थी.


2024-06-09 13:58 GMT

पीएम ने ली शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है.


2024-06-09 13:46 GMT

शपथ के लिए पीएम मोदी पहुंचे

शपथ ग्रहण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे चुके हैं. सिर झुका कर राष्ट्रपति भवन प्रांगण में मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया. 

2024-06-09 13:42 GMT

अब से महज कुछ देर बाद शपथ ग्रहण

अब से कुछ देर बाद शपथ ग्रहण समारोह का औपचारिक आगाज होगा. कुल 69 लोगों को शपथ दिलाई जानी है. बता दें कि इस दफा बीजेपी अपने बलबूते जादुईं आंकड़े को हासिल नहीं कर सकी है.

2024-06-09 13:25 GMT

शपथ ग्रहण में पड़ोसी देश के प्रमुख मौजूद

शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए सभी पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे चुके हैं. बता दें कि इस खास समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसी देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया था.



2024-06-09 13:09 GMT

शपथ ग्रहण में कई राज्यों के सीएम मौजूद

नरेंद्र मोदी के साथ साथ कुल 69 मंत्री शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और कई राज्यों के गवर्नर भी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचे थे. इसके साथ ही पहली पंक्ति में अमित शाह और नितिन गडकरी बैठे हुए हैं.


2024-06-09 12:50 GMT

7.15 बजे से शपथ ग्रहण

करीब सवा सात बजे नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन का प्रांगण खचाखच भर गया है. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गणमान्य लोग चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं.

2024-06-09 12:35 GMT

राष्ट्रपति भवन से सीधी तस्वीर

एनडीए तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.  आप इन तस्वीरों में देख भी सकते हैं कि किस तरह से तैयारी की जा रही है,


2024-06-09 12:18 GMT

रवनीत सिंह बिट्टू ने क्या कहा

पंजाब बीजेपी के नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि उन्हें मंत्री बनने का मौका मिल रहा है. अब जबकि पंजाब से हमें एक भी सीट नहीं मिली है वो यह बताने के लिए पर्याप्त है कि हार के बावजूद भी यह सूबा क्यों महत्वपूर्ण है.

Tags:    

Similar News